रायपुर। अब जन्मदिन, मुडंन और अन्नप्रासन जैसे प्रमुख दिन ही नहीं, वर्तमान समय में अभिभावक अपने बच्चे से जुड़े हर दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं। देवालय या घरों में नहीं, ये छोटे आयोजन इंटरनेट मीडिया के माध्यम से हो रहे हैं। सावन सोमवार के दिन कोई अपने बच्चे को भगवान शंकर का गेटअप देकर इंटरनेट मीडिया पर फोटो साझा कर रहा है तो कोई बच्चे के एक माह या छह माह का पूरे होने की खुशियां मना रहा है। इन दिनों शिशु को पहला दांत आने की खुशी भी मनाई जा रही है।
बच्चा का जन्म हुआ हो या फिर बच्चों के स्कूल का पहला दिन हो, हर खास पलों को इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया जाता है। इन तस्वीरों में पेन ड्राइव में सहेजा भी जा रहा है, जिससे गुजरे खास पलों की यादों को कभी भी ताजा किया जा सके। घर में कटिंग सेरेमनी के साथ इंटरनेट मीडिया पर फोटो शेयर की जा रही हैं। इन पलों को सेलिब्रेट करने के लिए बाजार में विभिन्न प्रकार के ऐसेसरीज भी उपलब्ध हैं।
वहीं कई पेरेंट्स बच्चे के जन्म के साथ उनका इंटरनेट मीडिया में प्रोफाइल भी बना रहे हैं, ताकि बच्चे बड़े होकर अपना बचपन देख पाए। हालांकि कई ऐसे भी अभिभावक है जिनकों लगता है कि यह परंपरा स्वस्थ्य मनोरंजन से अस्वस्थ मनोरंजन की ओर खीच रही है। हर मौके को खास बनाने से खास मौकों का महत्व कम हो रहा है।
फोटो के रूप में यादे रहती है ताजा
युगल साहू ने बताया कि उनका बेटा अंश साहू अभी चार माह का है। वे उससे जुड़े हर क्षणों को इंटरनेट मीडिया पर शेयर करते हैं। हाल में ही उसको चार महीना पूरा हुआ तो पल का यागदार बनाने के लिए समय को सेलिब्रेट किया। इससे पूर्व एक, दो और तीन माह का होने की खुशियां भी मनाई जा चुकी हैं। शैलेंद्र देवांगन और पुष्पा देवांगन ने बताया कि वे अपने बच्चे हेजल देवांंगन से जुड़े यादों को फोटो के रूप में सुरक्षित रखते है ताकि गुजरते समय में पलों को याद कर सके। घर में सेलिब्रेट कर छोटे क्षण को भी बड़ा बनाने का प्रयास रहता है।
जन्मदिन ही नहीं, माह पूरे होने पर कट रहे केक
सुंदर नगर में बेकरी की दुकान संचालित कर रही सुधा अग्रवाल ने बताया कि इस दिनों अभिभावक अपने बच्चों का हर माह जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसके लिए वह केक की एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं, जिसमें कस्टमाइज केक की मांग ज्यादा है। केक पर बेबी की फोटो के साथ ही कार्टून कैरेक्टर के डिजाइन भी बना रहे है।