जगदलपुर। शनिवार की रात 9 से 12 बजे का शो देखने पहुंचे लोग मूवी के गानों पर जमकर झूमे। मैं निकला ओ गड्डी लेके और ओ घर आजा परदेशी गाने पर ऑडियंस ने जमकर ठुमके लगाए हैं। कुछ दर्शक पर्दे के पास बनी सपोर्टर वाल पर चढ़कर नाचने लगे। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, जगदलपुर के एक टॉकीज में गदर-2 मूवी लगी है। मूवी का क्रेज लोगों में जबरदस्त देखने को मिल रहा है। पहले से ही ऑनलाइन टिकटें बुक हैं। काउंटर टिकट लेने भी लोगों की जबरदस्त भीड़ लग रही है। एक-दो दिन पहले से ही शो बुक कर रहे हैं। आज रविवार को भी सारे शो हाउस फुल हैं। अक्षय कुमार की OMG-2 की तुलना में गदर-2 को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
गाने पर जमकर नाचे लोग
शनिवार की रात 9 से 12 बजे के शो में मूवी के शुरू होने से लेकर अंत तक लोग कुर्सियों पर बैठे रहे। मैं निकला ओ गड्डी लेके गाने के न्यू क्रिएशन ने भी लोगों का दिल जीत लिया। यह गाना चलते ही कुछ लोग अपनी कुर्सियों पर तो कुछ लोगों ने पर्दे के सामने जाकर डांस किया। इसके अलावा मूवी के क्लाइमेक्स में ओ घर आजा परदेशी गाने पर भी लोग जमकर थिरके। काफी देर तक लोग नाचते रहे। टॉकीज संचालक को स्क्रीन बंद करनी पड़ी। जिसके बाद ही सभी लौटे।
सनी के डायलॉग सुन बजाई तालियां
मूवी के डायलॉग की बात करें तो ‘वो पाकिस्तान का दामाद है। उसे नारियल दो, तिलक लगाओ।’ यह डायलॉग लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसके अलावा ‘यदि मुलसमानों को दोबारा मौका मिलेगा हिंदुस्तान में बसने का तो आधे से ज्यादा पाकिस्तान खाली हो जाएगा।’ ऑन स्क्रीन सनी देओल के यह डायलॉग बोलते ही टॉकीज में जबरदस्त शोरगुल हुआ। लोगों ने खूब तालियां बजाई। साथ ही बिजली का पोल उखाड़ते हुए का फिल्मी दृश्य भी लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। गदर एक प्रेम कथा में हैंडपंप उखाड़ने का सीन दिखाया गया था।
11 अगस्त को रिलीज हुई मूवी
11 अगस्त को गदर-2 मूवी देशभर के सिनेमा घरों में रिलीज हुई है। पहले दिन मूवी ने लगभग 40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। बस्तर के अलग-अलग शहरों में स्थित सिनेमा घरों में भी सारे शो हाउस फूल हैं। दर्शकों की बात करें तो उन्हें यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है। गदर-2 का लोगों को बेसब्री से इंतजार था।