गुरूर। पूर्व माध्यमिक शाला उसरवारा में छात्राओं से कार्य कराया जा रहा है। बच्चे पढ़ाई छोड़कर विद्यालय में पानी भरते दिखे, वही मध्याह्न भोजन के दौरान कुछ छात्राओं को परोसने का कार्य कराया जा रहा है। शाला में एक स्वीपर है, वह सुबह सफाई कर पानी भरकर चला जाता है। पानी कम भरने के कारण छात्र- छात्राओं को पानी भरने का कार्य कराया जाता है, वह भी शाला में पढ़ाई की अवधि में।
छात्रों ने बताया कि यह रोज का कार्य है, शिक्षक कार्य करने बोलते है, इसलिए करना पड़ता है, सोमवार को ही मध्याह्न भोजन के दौरान दो छात्राओं को खाना परोसने का कार्य कराया गया। जबकि मध्याह्न भोजन समूह द्वारा चलाया जाता है, वहां रसोइयां भी मौजूद थी, उसके बाद भी बच्चों को कार्य कराया जाना सवाल खड़ा करता है। प्रधान पाठक सोमेन्द्र साहू ने कहा कि सावन सोमवार का उपवास था बच्चों का, इसलिए वह मध्याह्न भोजन नहीं कर रही थी। वह स्वेच्छा से काम कर रही थी।