सक्ति। नवगठित शक्ति जिले में प्रदेश की कांग्रेसनित भूपेश बघेल सरकार द्वारा स्कूली छात्राओं को दी जाने वाली सरस्वती साइकिल योजना के वितरण का कार्य जोरों से चल रहा है, 26 जून से जहां नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हुआ है तो वहीं शिक्षा विभाग ने भी प्रत्येक स्कूलों में इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया है,तथा शक्ति जिले के विभिन्न स्कूलों में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के माध्यम से सरस्वती साइकिल योजना का वितरण किया जा रहा है, इसी श्रृंखला में 4 जुलाई को शक्ति शहर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में भी छात्राओं को साइकिल वितरण की गई तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे नगरपालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल
छत्तीसगढ़ राज्य में कॉग्रेस सरकार ने शिक्षा शिक्षा के क्षेत्र बेहतर प्रयास किया और आज प्रत्येक स्कूलों में व्यवस्थित रूप से शिक्षा का संचालन हो रहा हसि, उक्त विचार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय शक्ति में सरस्वती योजना के अंतर्गत साईकिल वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कही, अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने शक्ति विधानसभा में शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है,वह पूरे छत्तीसगढ़ में उदाहरण है नगर पालिका क्षेत्र शक्ति में तीन स्वामी आत्मानंद विद्यालय एवं बाराद्वार में एक स्वामी आत्मानंद विद्यालय के साथ-साथ सारागांव में भी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय खोला गया है,यहां पढ़ने वाले छात्र/ छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा मिल रही है, यह इस बात का उदाहरण है कि आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय शक्ति के छात्र ने हायर सेकेंडरी की परीक्षा में टॉप टेन में संस्कार देवांगन का नाम शुमार हैं
शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने कहा कि छात्र/ छात्राओं को साला आने में असुविधा ना हो इसके लिए शासन ने नवमी के प्रत्येक छात्र छात्राओं को साइकिल प्रदान कर रही है साइकिल वितरण के अवसर पर छात्राओं के अलावा छात्रों को भी साइकल प्रदान की गई,इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीयूष राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कॉग्रेस सरकार वर्षों से जर्जर हालत के स्कूलों में मरम्मत कार्य कर नया रूप दिया जा रहा है भाजपा ने शिक्षा का व्यवसायी करण के दिया था अब गरीब परिवार के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में शिक्षा मिल रहा है निःशुल्क साइकल वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रवीण सिंह राजपूत, पूजा सिंगर ज्योति, प्रियंका, नितिशा जागृति, लोकमा युद्धवीर राठौर, प्रमोद कुमार, मणिशंकर नरेंद्र राठौर सहित विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाएं की उपस्थिति रही|