कोरबा। कटघाेरा-बिलासपुर हाइवे पर चैतमा के पास तेजरफ्तार वाहन की चपेट में आने से जिन चार नाबालिग की माैत हुई वे रील्स बनाने में लगे थे। दुर्घटना के बाद आक्राेशित ग्रामीणाें ने 4 घंटे तक हाइवे पर चक्काजाम किया। मंगलवार काे गमगीन माहाैल में सभी का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ। दुर्घटना में मृत चाराें नाबालिग चैतमा के कुम्हार माेहल्ले के हितेश कुमार कैवर्त (17), निर्मल टेकाम (1), आकाश प्रजापति (17) और अश्विन कुमार पटेल (17) थे।
जाे रात करीब 9 बजे हाईवे पर पहुंचकर रील्स बनाने में लगे थे। करीब 10 बजे घटना हुई, तब दाे लड़के जहां बाइक में स्टंट कर रहे थे ताे दाे माेबाइल से रील्स बनाने में जुटे थे। इस दाैरान ही हाईवे से तेजरफ्तार में गुजर रही वाहन (मिक्सचर मशीन) की चपेट में आ गए। सड़क पर फेंकाने से सभी के सिर पर चाेट लगी, जिससे उनकी माैत हाे गई।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मृतकाें के परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे, जहां उन्हाेंने चक्काजाम कर दिया। प्रशासन-पुलिस अधिकारियाें के समझाइश के साथ ही मृतकाें के परिजन काे आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई गई।
देर रात 2 बजे चक्काजाम समाप्त हुआ। मंगलवार की सुबह पाली के मरच्यूरी में पाेस्टमार्टम के बाद चाराें नाबालिग का शव उनके परिजन काे साैंप दिया। दाेपहर में चैतमा के स्थानीय मुक्तिधाम में गमगीन माहाैल के बीच चाराें का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
दाे नाबालिग थे परिवार के इकलाैते पुत्र
दुर्घटना में मृत नाबालिगाें में हितेश के पिता की पहले ही माैत हाे गई थी, वहीं मां दूसरे व्यक्ति से चुड़ियाही शादी करके चली गई थी। रिश्तेदार उसका पालन-पाेषण कर रहे थे। निर्मल सिंह के परिवार में वह इकलाैता पुत्र और एक बहन है। अश्विन कुमार के परिवार में उसे मिलाकर भाई व एक बहन। वहीं आकाश के परिवार में उसे मिलाकर दाे भाई व एक बहन में बहन की पहले ही माैत हाे चुकी है। सभी के परिजन किसान है।
प्रशासन व डीबीएल ने दी 75 हजार सहायता राशि
पाली तहसीलदार नरेंद्र कंवर के मुताबिक मृतकाें के परिजन काे प्रशासन की ओर से 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई। वहीं दुर्घटनाकारित वाहन के डीबीएल कंपनी से हाेने पर उक्त कंपनी की ओर से 50-50 हजार रुपए की सहायता दी गई। कंपनी की ओर से आगे सहायता पहुंचाएगी।
आंदोलन के कारण हाइवे पर फंसे वाहन
दुर्घटना के बाद चक्काजाम हाेने के कारण हाइवे पर पाली-कटघाेरा के बीच 4 घंटे तक आवाजाही ठप रहा। बिलासपुर से काेरबा व अंबिकापुर समेत अन्य क्षेत्र की ओर आवाजाही करने वाले मालवाहक व यात्री वाहन जाम में फंसे रहे। इससे खासकर लंबी दूरी की बसाें में सवार यात्री परेशान हुए। हालांकि पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियाें के प्रयास से देर रात ही चक्काजाम समाप्त करा लिया गया, जिससे चक्काजाम में फंसे लाेगाें काे राहत मिली।
दुर्घटनाकारित वाहन हुआ जब्त, चालक गिरफ्तार
चैतमा चाैकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी के मुताबिक दुर्घटनाकारित वाहन मिक्सचर मशीन है। जिसे जब्त कर लिया है। आराेपी चालक काे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।