रायपुर। छतीसगढ और लगे हुए मध्य के राज्य जून में भीषण गर्मी की चपेट में हैं। यहां और मध्यप्रदेश, दोनों जगह स्कूल 16 से खुलने वाले हैं, लेकिन भोपाल में गर्मी की वजह से तारीख बढ़ाई गई और स्कूल 19 जून तक नहीं खुलेंगे, जबकि वहां तापमान 40 डिग्री के आसपास ही है। इसके विपरीत, रायपुर समेत प्रदेश का अधिकांश हिस्सा भीषण लू की चपेट में है, तापमान 44 डिग्री या ऊपर हो गया है, इसके बावजूद यहां 16 जून से स्कूल खोलने की तैयारी कर ली गई है।
राज्य के सरकारी व निजी स्कूलों में एक मई से गर्मी छुट्टी लगी है। नए सत्र के अनुसार आमतौर पर स्कूल 16 जून से खुलते हैं। इस बार भी स्कूल खोलने का यही शिड्यूल है। हालांकि, पिछले वर्षों में मई की तुलना में जून में तापमान कम रहता है। लेकिन इस बार मई से ज्यादा गर्मी जून में पड़ रही है।
सोमवार को रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभागों के अधिकांश हिस्से में लू चली है। अगले दो दिन प्रदेश के लगभग संपूर्ण मैदानी इलाके में लू का अलर्ट है। इसलिए रायपुर में पैरेंट्स मांग करने लगे हैं कि अगर तीन-चार दिन तापमान ऐसा ही रहा तो स्कूल खोलने की तारीख बढ़ाकर 20 जून की जानी चाहिए।
मौसम पर हमारी नजर
“सरकार गर्मी और मौसम की स्थिति नजर रखे हुए है। दो-तीन दिन में जैसी स्थिति रहेगी, उस आधार पर फैसला करेंगे। बच्चों की सेहत का पूरा ध्यान है, उन्हें परेशान नहीं होने देंगे।”