छत्तीसगढ़। स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से बिलासपुर में आयोजित अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता में कोरबा की टीम को हराकर बिलासपुर की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। 197 रनों के लक्ष्य को बिलासपुर ने 56.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिए और कोरबा को 4 विकेट से शिकस्त दिया। अब सेमीफाइनल मैच प्लेट कंबाइंड के साथ होगा।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में चल रहे इस मुकाबले के तीसरे दिन रविवार को बिलासपुर ने 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुवात की और बल्लेबाज रिषभ ध्रुव और उपेन्द्र यादव ने पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी में टीम को मजबूत जगह दिला दी। फिर कोरबा ने वापसी करते लगातार विकेट चटकाते रहे। एक समय स्थिति यह थी कि 171 रन पर बिलासपुर के 6 विकेट गिर गए। अंत में मितेश ब्यादवाल और आदित्य श्रीवास्तव ने पारी को संभालते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की और दोनों नाबाद रहते हुए 197 रनों के लक्ष्य को 56.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिए और बिलासपुर टीम को जीत दिलाई।
उपेंद्र ने 55 और रिषभ ने बनाए 45 रन
बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उपेंद्र कुमार यादव ने सबसे अधिक 55 रन बनाए। वहीं, रिषभ ध्रुव ने 46 रनों का योगदान दिया। ओम वैष्णव ने 28 और मितेश ब्यादवाल ने नाबाद 22 व आदित्य श्रीवास्तव 9 रन बनाकर नाबाद रहे।
कोरबा के कप्तान पुष्पराम ने लिए तीन विकेट
कोरबा की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान पुष्पराज सिदार 3 विकेट हासिल किए। जबकि, दुर्गेश साहू ने 2 विकेट और अभिसार श्रीवास्तव ने एक विकेट प्राप्त किए। मैच के अंपायर सुनील डडसेना और मानस बहुरा ऑब्जर्वर राजेश शुक्ला सेलेक्टर तरुनेश सिंह परिहार स्कोरर महेश मिश्रा टीम के कोच रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी अभिषेक सिंह थे। बिलासपुर अपना सेमीफाइनल मैच प्लेट कंबाइंड के मध्य खेलने उतरेगी।
पदाधिकारियों ने टीम को दी बधाई
बिलासपुर टीम के शानदार जीत और सेमीफाइनल में पहुंचने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपाई, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला कमल घोष, टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक, राजुल जाजोदिया सहित पदाधिकारियों ने ने बधाई देते हुए अच्छे प्रर्दशन के लिए शुभकामनाएं दी।