छत्तीसगढ़ की बच्ची ने जीता स्वर्ण पदक,दिल्ली में हुई प्रतियोगिता,26 राज्यों के 124 खिलाड़ियों ने दिखाया जौहर…

छत्तीसगढ़ की बच्ची ने जीता स्वर्ण पदक,दिल्ली में हुई प्रतियोगिता,26 राज्यों के 124 खिलाड़ियों ने दिखाया जौहर…

सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 11 जूना छत्तीसगढ़ के खरसिया (रायगढ़) की प्रतिभावान शतरंज खिलाड़ी जैश केशरवानी ने नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय शालेय शतरंज स्पर्धा में छत्तीसगढ़ टीम की बालिका वर्ग (आयु समूह 19) में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रोशन किया है।

प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे ने बताया कि यह प्रतियोगिता कुल 6 चक्रों में हुई जिसमें 26 राज्यों से 124 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।जेश ने 6 चक्रों में खेली गई इस स्पर्धा में 5 अंक अर्जित कर चौथे बोर्ड पर गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने बिहार, पांडिचेरी, दादर नागर हवेली,दिल्ली व केरल राज्य के खिलाड़ियों को शिकस्त दी।

जेश ने केरल की शतरंज खिलाड़ी स्वरूपा ईटी (1442) को हराकर स्पर्धा में सनसनी फैला दी थी। इस स्पर्धा में गुजरात की जैन आशिता (1438) से मिली पहली हार के बाद भी जेश ने अपना मनोबल नहीं गिरने दिया। उन्होंने दूसरे चक्र से ही ठान लिया और ऐलान कर दिया था कि बोर्ड प्राइज से नीचे उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं और इसी आत्मविश्वास के चलते लगातार अपना विजय क्रम जारी रखते हुए न सिर्फ अपनी श्रेष्ठता साबित की बल्कि लोगों को अपने अद्भुत प्रदर्शन से चकित कर दिया।

प्रदेश की टीम में हिमानी देवांगन भिलाई (कैप्टन), जेस केशरवानी (खरसिया रायगढ़) संजीता साहू (महासमुंद) व दीक्षा पटेल (कोरबा) शामिलथी। टीम की कोच राजेश्वरी घुवंशी महासमुंद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...