राजनांदगांव। नोएडा में खेलो इंडिया भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) चैम्पियनशिप में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय व राजनांदगांव की जय भवानी व्यायाम शाला की वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। साथ ही बेस्ट लिफ्टर का पुरस्कार भी मिला है। दिग्विजय कॉलेज में अध्ययनरत व इंडिया कैंप पटियाला में अभ्यासरत ज्ञानेश्वरी ने महिला वर्ग में 49 किलोग्राम वर्ग में 76 किलोग्राम स्नैच व 97 किलोग्राम क्लिनजर्क कुल टोटल 173 किलोग्राम वजन उठाई।
यह अन्तर महाविद्यालय, अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीन भारोत्तोलन प्रतियोगिता में एक नया राष्ट्रीय रिकाॅर्ड है। अपने वजन समूह में गोल्ड मेडल पर अपना नाम दर्ज कराया। जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अमित अजमानी ने बताया कि जय भवानी व्यायाम शाला की महिला वेट लिफ्टर ज्ञानेश्वरी अपने वजन समूह में सबसे ज्यादा वजन उठाकर प्रथम स्थान पर रही और गोल्ड मेडल पर अपना नाम दर्ज किया।
इसी के साथ पूरे महिला ग्रुप में सबसे ज्यादा वजन उठाकर बेस्ट लिफ्टर ऑफ खेलो इंडिया बन गई। अजमानी ने बताया कि इसी वजह से उनका चयन जुलाई में दिल्ली में होने वाले कॉमन वेल्थ गेम्स के लिए किया गया। एनआईएस कोच अजय लोहार को टीम का कोच बनाया गया था। विश्व विद्यालय के खेल संचालक और टीम के मैनेजर डॉ. दिनेश नामदेव।