यूथ कार्निवल में आनंद कुमार और एन रघुरामन,युवाओं को अपना लक्ष्य पाने के लिए किया मोटिवेट, स्किल्स डेवलप करने पर दिया जोर…

यूथ कार्निवल में आनंद कुमार और एन रघुरामन,युवाओं को अपना लक्ष्य पाने के लिए किया मोटिवेट, स्किल्स डेवलप करने पर दिया जोर…

रायपुर। राजधानी के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में छात्रों को करियर मार्गदर्शन देने और मोटिवेट करने के लिए कॉलमनिस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर एन रघुरामन और सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार पहुंचे। यहां उन्होंने युवाओं के सवालों के जवाब भी दिए। कॉलमनिस्ट एन रघुरामन और आनंद कुमार यूथ कार्निवल में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, जिसे माय एफएम और छत्तीसगढ़ शासन मिलकर आयोजित करवा रही है।

युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए एन रघुरामन ने कहा कि अपना लक्ष्य सेट कर उसे पाने के लिए स्किल डेवलप करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अक्सर बच्चे लक्ष्य तो बड़ा पाना चाहते हैं, लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए जरूरी स्किल्स नहीं होने के कारण उन्हें असफलता हाथ लगती है। उन्होंने लैंग्वेज कम्युनिकेशन, प्रेजेंटेशन, डिसीजन मेकिंग और स्ट्रेस मैनेजमेंट पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर आपमें ये सबकुछ है, तो आप किसी भी फील्ड में हमेशा आगे रह सकते हैं।

कॉलमनिस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर एन रघुरामन।

एन रघुरामन ने कहा कि आज युवाओं को पूरी तरह स्मार्ट होने की आवश्यकता है, इसके साथ ही हमें अपने चारों तरफ से चीजों को हमेशा सीखते रहना चाहिए। मतलब कीप लर्निंग, हमेशा प्रश्न पूछते रहें, ये आदत आपको फायदा देगी।

कॉलमनिस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर एन रघुरामन का स्वागत।

एन रघुरामन ने स्किल डेवलपमेंट के हायरकी (Hierarchy) को बतलाते हुए कहा कि स्टूडेंट लाइफ में सभी चीजों को जानने की कोशिश करनी चाहिए। फिर जब आप किसी फील्ड में शुरुआत करें, तो वहां खिलाड़ी की तरह प्रैक्टिस करें। जब आप काम में एक्सपर्ट हो जाएं, तो बेहतर समाधान की ओर आगे बढ़ें। फिर एक समय के बाद आप किसी काम में क्राफ्ट मैन बन जाएंगे, तो उस पर नई-नई खोज करने की कोशिश करनी चाहिए।

एन रघुरामन ने कहा कि अपना लक्ष्य पाने के लिए स्किल डेवलप करने की जरूरत है।

सुपर- 30 के आनंद कुमार ने लाइफ जर्नी की शेयर

इस आयोजन में सुपर-30 के आनंद कुमार ने अपनी लाइफ जर्नी यूथ के साथ शेयर की। उन्होंने अपने पिता के बारे में बताते हुए कहा कि वे अक्सर कहा करते थे कि आप जो भी काम करो, उसमें बेस्ट करो। चाहे आप फुटबॉल प्लेयर बनें, जर्नलिस्ट बनें, इंजीनियर बनें, किसी और फील्ड में अपना करियर बनाएं या फिर गुपचुप-चाट की दुकान ही क्यों न लगाएं, उसमें सबसे अच्छा करें, कुछ अलग करने की कोशिश करें।

सुपर- 30 के संस्थापक मशहूर एजुकेशनिस्ट आनंद कुमार।

आनंद कुमार ने कहा कि किसी भी काम को करने के केवल एक ही रास्ते फिक्स नहीं होते, बल्कि उससे बेहतर भी कई और रास्ते होते हैं। आप हमेशा पॉजीटिव रहिए और मन लगाकर मेहनत करिए, सफलता जरूर मिलेगी।

माय एफएम यूथ कार्निवल 2023 में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं लोग।

बता दें कि एजुकेशन और करियर का बड़ा उत्सव रायपुर में हो रहा है। माय एफएम यूथ कार्निवल 2023 का यह आयोजन पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में 1 से 3 जून तक चल रहा है। 3 दिन तक चलने वाले इस यूथ कार्निवल में मशहूर एजुकेशनिस्ट और सुपर- 30 के संस्थापक आनंद कुमार, मशहूर मैनेजमेंट गुरू, कॉलमनिस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर एन रघुरामन, फिल्म मेकर सौरभ वर्मा और जर्नलिस्ट सौरभ द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...