बालोद के होनहारों को सीएम बघेल ने मिठाई खिलाकर दी बधाई,जानिए क्या किया है इन लडकियों ने…

बालोद के होनहारों को सीएम बघेल ने मिठाई खिलाकर दी बधाई,जानिए क्या किया है इन लडकियों ने…

बालोद। छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले के होनहारों का आज गुरुवार को सीएम भूपेश बघेल ने मुंह मीठा का बधाई व शुभकामनाएं दी है। संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के टॉपर्स 12वीं की दिव्या साहू और निशांत देशमुख व 10वीं की छात्रा नरगिस खान को सीएम बघेल से मिलवाया। सीएम बघेल ने तीनों ही छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दी, साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विधायक संगीता ने बताया कि तीनों ही होनहारों के आगे भविष्य के लिए हर संभव मदद की जाएगी।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा बुधवार को जारी किए गए हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा परिणाम के अंतर्गत बालोद जिले के तीन विद्यार्थी हायर सेकण्डरी बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने में सफल हुए हैं। राज्य स्तर पर प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले जिले के तीन विद्यार्थियों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झलमला के कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय की विद्यार्थी कुमारी दिव्या साहू ने कुल 96.40 पप्रतिशत अंक अर्जित कर पांचवां स्थान, महावीर इंग्लिश मीडियम स्कूल बालोद के कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थी निशांत देशमुख ने 96.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर छठवां स्थान तथा जिले के डौण्डी विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटागांव के कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थी बलवीर ने 95.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर पूरे प्रदेश में प्रावीण्य सूची में दसवां स्थान अर्जित किया है। प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले जिले के इन तीनों विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप हेलीकाॅप्टर में सैर करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

हायर सेकण्डरी बोर्ड परीक्षा परिणाम 88.36 प्रतिशत रहा-

जिला शिक्षा अधिकारी मुकुंद साव ने बताया कि बुधवार को जारी किए गए परीक्षा परिणाम के अंतर्गत बालोद जिले के हायर सेकण्डरी बोर्ड परीक्षा परिणाम 88.36 प्रतिशत एवं हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम 74.30 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अंतर्गत हायर सेकण्डरी बोर्ड परीक्षा में बालोद जिले में 5 हजार 16 बालक एवं 6 हजार 178 बालिका सहित कुल 11 हजार 194 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से 4 हजार 239 बालक एवं 5 हजार 647 बालिका सहित कुल 9 हजार 886 परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। जारी किए गए परीक्षा परिणाम के अंतर्गत 1 हजार 441 बालक एवं 2 हजार 400 बालिका सहित कुल 3 हजार 841 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी तथा 2 हजार 261 बालक एवं 2830 बालिका सहित कुल 5 हजार 91 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी तथा 537 बालक एवं 417 बालिका सहित कुल 954 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है।

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम में 8318 हुए उत्तीर्ण-

इसी तरह हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 5 हजार 270 बालक एवं 5 हजार 931 बालिका सहित कुल 11 हजार 201 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 3 हजार 576 बालक एवं 4 हजार 742 बालिका सहित कुल 8 हजार 318 परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। इसमें से 1 हजार 273 बालक एवं 2 हजार 193 बालिका सहित कुल 3 हजार 466 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी तथा 1 हजार 873 बालक एवं 2 हजार 279 बालिका सहित कुल 4 हजार 152 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी तथा 430 बालक एवं 270 बालिका सहित कुल 700 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। जारी किए गए परीक्षा परिणाम के अंतर्गत इस वर्ष भी बालिकाओं का परीक्षा परिणाम बालकों से उत्कृष्ट रहा। हायर सेकण्डर बोर्ड परीक्षा में बालिकाओं का परीक्षा परिणाम 91.43 प्रतिशत एवं बालकों का परीक्षा परिणाम 84.57 प्रतिशत रहा। इसी तरह हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में बालिकाओं का परीक्षा परिणाम 79.96 प्रतिशत तथा बालकों का परीक्षा परिणाम 67.92 प्रतिशत रहा।

हायर सेकण्डरी बोर्ड परीक्षा परिणाम के अंतर्गत राज्य स्तर पर टाॅप टेन सूची में स्थान हासिल करने वाले जिले के तीन विद्यार्थियों में से कुमारी दिव्या साहू जिला स्तर पर शुरू किए गए प्रतिभा प्रवीण कार्यक्रम एवं बलवीर विकासखण्ड स्तर पर शुरू किए गए प्रतिभा वितान कार्यक्रम से लाभान्वित हुए थे। बालोद जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयासों से जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विशेष कोचिंग की सुविधा प्रदान करने हेतु जिले में शुरू किए गए प्रतिभा प्रवीण एवं प्रतिभा वितान कार्यक्रम जिले के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभप्रद साबित हुआ है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर कुलदीप शर्मा के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला स्तरीय प्रतिभा प्रवीण कार्यक्रम के तहत जिले के 30 मेधावी बच्चों का चयन कर जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम पाकुरभाट में निःशुल्क आवासीय कोचिंग प्रदान की गई है।

निःशुल्क कोचिंग की सुविधा विद्यार्थियों के लिए अत्यंत कारगर साबित हुई-

इसी तरह जिले के प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालयों में संबंधित विकासखण्ड के 30 मेधावी बच्चों का चयन कर उन्हें प्रतिभा वितान कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क कोचिंग प्रदान की गई है। इसके अलावा कलेक्टर के मार्गदर्शन में कमजोर विद्यार्थियों के शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु सभी शालाओं के कमजोर विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें प्रतिभा उत्कर्ष कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की गई है। जो जिले के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत कारगर साबित हुआ है। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम के अंतर्गत हायर सेकण्डरी बोर्ड परीक्षा में जिले के तीन विद्यार्थियों के राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है। कुलदीप शर्मा ने तीनों विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम को जिले के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया एवं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप हमारे जिले के तीनों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को हेलीकाॅप्टर में सफर करने का सौभाग्य प्राप्त होगा जो हम सभी जिले वासियों के लिए गौरव की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...