कोरबा। टिक्स दिवस पर बालको ने स्पोर्ट्स किट बांटे। कंपनी की इस पहल का उद्देश्य युवा पीढ़ी में खेल क्षमता का विस्तार और समुदाय में खेल भावना की संस्कृति को बढ़ावा देना है। 10 वार्डों के पार्षदों को खेल किट बांटा गया, जिसमें बैडमिंटन, हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल के खेलों के समान थे।
बालको की इस पहल का पार्षदों ने सराहना की। खेल से जुड़े युवाओं को स्पोर्ट्स किट बांटेंगे और खेल को जीवन का नियमित हिस्सा बनाने प्रेरित भी करेंगे। 20 समुदायों के उन जरूरतमंदों को भी लाभान्वित किया गया जिनके पास खेल उपकरण तक पहुंच नहीं है। बालको के सीईओ राजेश कुमार ने कहा कि खेल लोगों के जीवनशैली और समुदाय में आपसी सहयोग और बंधुत्व का वातावरण विकसित करता है।
यह युवा और खेल प्रतिभागियों में आत्म-सम्मान बढ़ाता है जो देश के युवाओं को सशक्त बनाता है। वार्ड क्रमांक 40 के पार्षद कृपाराम साहू ने कहा कि बालको हमेशा स्थानीय समुदाय की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहा है। कंपनी अपने विकास परियोजनाओं से समुदायों के विकास को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध रहा है।