छात्रा ने एसडीएम को लिखा मार्मिक पत्र, बोली- स्‍कूल के सामने बिक रही है शराब,पुलिस भी नहीं कर रही कारवाही…

छात्रा ने एसडीएम को लिखा मार्मिक पत्र, बोली- स्‍कूल के सामने बिक रही है शराब,पुलिस भी नहीं कर रही कारवाही…

बेमेतरा। स्‍कूल के सामने शराब की बिक्री से दुखी एक आठवीं की छात्रा ने बेमेतरा एसडीएम को एक पत्र लिखा है, शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। छ अप्रैल 2023 को लिखा पत्र नईदुनिया को मिला है, जिसमें आठवीं की छात्रा ने छत्तीसगढ़ी में लिखते हुए एसडीएम मैडम बेमेतरा को संबाेधित करते हुए कहा कि हमर स्कूल टोलिया के मेन गेट के पास हुलास नाम के आदमी बिकट दारू बेचते दुकान मा.. यानि पत्र में पूरे मामले को देखें तो ग्राम चारभाठा की आठवीं कक्षा की छात्रा ने एसडीएम बेमेतरा को एक लिखित नामजद शिकायत की।

जिसमें उल्लेख किया कि गांव के ही एक हुलास नाम व्यक्ति स्कूल के पास ही शराब का अवैध कारोबार करता है। जबकि इसी स्कूल में उसका भी बच्चा पढ़ाई कर रहा है। वहीं उसके बच्चे का कहना है कि शराब के कारोबार को रोकने पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर सकती है, क्योंकि उनको भी पैसा पहुंचता है।

तुरंत हुई कार्रवाई

जिले में शराब की अवैध परिवहन और बिक्री पर कार्रवाई तो प्रशासन कर रही है, लेकिन एक आठवीं क्लास की छात्रा के शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने का पहला प्रकरण सामने आया हुआ है। वहीं छात्रा के इस मार्मिक पत्र को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम बेमेतरा सुरुचि सिंह (आईएएस) ने शुक्रवार की शाम ग्राम चारभाठा झाल और खंडसरा में ताबड़तोड़ कार्रवाई की।

टीम से शराब बिक्रेताओं ने की बदसलूकी

छापेमार कार्रवाई के दौरान गांव में पहुंची राजस्व टीम से शराब के अवैध विक्रेताओं ने बदसलूकी की। अभद्रता एवं झूमाझटकी की गई। वहीं मामले में आश्चर्य होगा कि शराब का गोरखधंधा शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास किया जा रहा है। जिसमें स्कूली छात्रों को भी शराब परोसा जा रहा।

कार्रवाई करने गई टीम जिसमें राजस्व विभाग के अधिकारी आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा पुलिस भी मौजूद थे। इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई में उपस्थित तहसीलदार ने कोतवाली बेमेतरा में अवैध कारोबारियों के खिलाफ अलग से शिकायत भी की गई। जिसके आधार पुलिस ने महिला को छोड़कर बाकी चार लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेज दिया।

मामले में इनपर दर्ज हुए प्रकरण

हालांकि इस तरह की शिकायत लगातार जिला मुख्यालय बेमेतरा सहित ग्रामीण अंचलों से रही है । उक्त छापेमारी के दौरान ग्राम चारभाठा में हुलास साहू के ठेले से कुल 23 पौवा, कांति बाई पति जगदीथ के घर से कुल 26 पौवा शराब, प्रमोद शर्मा/ मोतीलाल शर्मा एवं सत्येन्द्र वर्मा ग्राम झाल के पास से चार पौवा शराब जप्त की गई है। स्कूल परिसर के निकट में शराब का विक्रय किया जाना पाया गया।खण्डसरा में स्कूल परिसर के निकट राहुल खान शराब की अवैध रूप से विक्रय एवं शराब पान कराया जाना पाया गया। कांति बाई/जगदीश, हुलास साहू/भोलाराम साहू, प्रमोद शर्मा/मोतीलाल, के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...