छात्रावासों में दिखी कोरोना की लहर,24 घंटे में 39 स्टूडेंट्स पाए गए पॉजिटिव,जानिए ओर इसके बारे में…

छात्रावासों में दिखी कोरोना की लहर,24 घंटे में 39 स्टूडेंट्स पाए गए पॉजिटिव,जानिए ओर इसके बारे में…

गरियाबंद। मैनपुर ब्लॉक मुख्यालय के आश्रम और छात्रावासों में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। एक दिन में 39 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मैनपुर के आश्रम में 24 बच्चे, तो वहीं हरदीभाठा में 15 बच्चे कोविड 19 पॉजिटिव मिले हैं।

छात्रावासों और आश्रमों में छात्र-छात्राओं की कोरोना जांच की जा रही है। - Dainik Bhaskar

मैनपुर में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। कोरोना पॉजिटिव छात्र-छात्राओं को क्वारंटाइन किया गया है। वहीं स्वास्थ्य महकमा भी हाई अलर्ट पर है। मैनपुर BMO गजेंद्र ध्रुव ने 39 स्टूडेंट्स को कोरोना होने की पुष्टि की है।

24 घंटे में कोरोना के 370 नए मरीज मिले

छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में कोरोना के 370 मरीज मिले हैं। इस दौरान 2 लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि बलौदाबाजार से तीसरी मौत की जानकारी भी मिली है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है। बलौदाबाजर जिला अस्पताल में टाइफाइड और कोरोना पीड़ित एक मरीज की जान चली गई है, वहीं गुरुवार को 11 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। रायगढ़ और राजनांदगांव में एक-एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है।

प्रदेश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 1,260 हो गई है। पॉजिटिविटी दर बढ़कर 7.51% हो गई है। सबसे ज्यादा एक्टिव केस रायपुर, राजनांदगांव और बिलासपुर में है। सुकमा में एक भी एक्टिव केस नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है, जबकि दूसरे की मौत को-मॉर्बिडिटी यानी कोरोना के साथ किसी अन्य गंभीर बीमारी की वजह से हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में चैंबर ऑफ कॉमर्स की है महत्वपूर्ण भूमिका :  विष्णु देव साय

विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में चैंबर ऑफ कॉमर्स की है महत्वपूर्ण भूमिका :  विष्णु देव साय

रायपुर । विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की  महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रदेश में व्यापार, व्यवसाय और उद्योग तेजी से...