एक साथ 14 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव,जानिए कैसे हुए स्टूडेंट्स कोरोना पोसिटिव…

एक साथ 14 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव,जानिए कैसे हुए स्टूडेंट्स कोरोना पोसिटिव…

छत्तीसगढ़। आज एक साथ 14 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये सभी मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के 2 अलग-अलग छात्रावास में रहते हैं। सभी छुट्‌टी पर घर गए थे। लौटने पर एहतियातन इनकी जांच कराई गई थी। जिसमें सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बताया जा रहा है कि कोरोना की रफ्तार बढ़ने के कारण पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास और प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास प्रबंधन ने बच्चों की जांच कराने का फैसला लिया था। इसके बाद इनकी RTPCR जांच कराई गई। रिपोर्ट आने के बाद सभी को होम क्वारंटाइन के लिए घर भेजा गया है। वहीं इनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास की 9 और प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास के 5 छात्रों कोरोना का चपेट में आ गए हैं।

संपर्क में आने वालों की होगी जांच

उधर, अचानक से एक साथ इतने बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। इन बच्चों के संपर्क में आए बच्चों की टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जिले में भी टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

सतर्कता बरतने की अपील

वहीं जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस आर मंडावी ने बताया कि सतर्कता के तौर पर बच्चों की जांच की गई थी। जिसमें 14 बच्चे पॉजिटिव आए हैं, जिन्हें क्वारंटाइन किया गया है और उनके इलाज की उचित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। इसके साथ ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी। लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...