मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता द्वारा दुर्ग, भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन एवं पीपीयार्ड और कोचिंग डिपो का निरीक्षण किया गया

मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता द्वारा दुर्ग, भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन एवं पीपीयार्ड और कोचिंग डिपो का निरीक्षण किया गया

पीपीयार्ड, भिलाई में मालगाड़ियों के परीक्षण एवं मरम्मत के लिये सी.सी. टी.वी कैमरा का शुभारंभ

रायपुर। आज दिनांक 11 जून, 2020 को मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर श्री श्याम सुंदर गुप्ता द्वारा दुर्ग, भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन एवं पीपीयार्ड और कोचिंग डिपो का निरीक्षण किया गया । दुर्ग, भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशनों पर मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर यात्री सुविधाएं, आर आर आई केबिन, दुर्ग, निर्माणाधीन रोड अंडर ब्रिज संख्या 441 का निरीक्षण किया साथ ही कोचिंग डिपो दुर्ग में सवारी गाड़ियों के मेंटेनेंस के लिए बनाई जा रही मॉडर्न फिट लाइन में दी जाने वाली आधुनिक सुविधाओं को देखा, ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर ऑटोमेटिक कोच सैनिटाइजिंग मशीन का निरीक्षण किया।

मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता ने पीपीयार्ड में सीसीटीवी कैमरे का भी उद्घाटन किया, जिसका उपयोग पीपीयार्ड में मरम्मत के लिए आनेवाली मालगाडि़यों में हुई क्षति एवं डिफेक्ट के बारे में अग्रिम जानकारी मिलेगी ताकि इसे जल्द से जल्द मरम्मत किया जा सकेगा साथ ही साथ मरम्मत उपरांत पीपीयार्ड से जाने वाली मालगाडि़यों मे हुए मरम्मत कार्य पर भी नजर रखी जा सकेगी। वैगनो के सभी मरम्मत संबंधित विवरणों का वीडियो रिकॉर्डिंग दस्तावेज भी तैयार किया जा सकेगा। आर.ओ.एच. डिपों पी.पी.यार्ड, भिलाई भारतीय रेलवे के सबसे बड़े अनुरक्षण डिपों में से एक है, यहाँ औसतन 13 से 15 रेक प्रतिदिन परीक्षण एवं मरम्मत के बाद निस्पादित किये जाते है।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...