PM मोदी का ट्वीट-बिलासपुर की खुशी में सारा देश शामिल है,किसानो ने सड़क बनने की खुशी जाहिर की

PM मोदी का ट्वीट-बिलासपुर की खुशी में सारा देश शामिल है,किसानो ने सड़क बनने की खुशी जाहिर की

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को लेकर एक ट्वीट किया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के एक प्रोजेक्ट को लेकर यह ट्वीट किया गया है। प्रदेश के बिलासपुर के रहने वाले एक किसान के खेत तक सड़क बन गई है, वह बहुत खुश था तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस खुशी में पूरा देश शामिल है।

बिलासपुर से सांसद और छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव ने एक ट्वीट किया था कि किसान जनकराम ने अपने गांव पेंडरबेरा में सड़कों की कनेक्टिविटी की तारीफ की थी। उसने बेहद खुश होने की बात कही थी। अरुण साव ने एक वीडियो भी पोस्ट किया था। जिसमें किसान कह रहा है कि उसे सरकार से आज तक किसी तरह का फायदा नहीं हुआ था मगर अब उसके खेत तक सड़क बन जाने की वजह से 4 गांवों को फायदा हुआ है और वह बेहद खुश है।

10,000 से अधिक गांवों को PMGSY के माध्यम से जोड़ा गया

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की जानकारी देते हुए सांसद अरुण साहू ने अपने अन्य ट्वीट में लिखा -भारत ने पिछले 9 वर्षों में ग्रामीण सड़कों की लगभग उतनी ही लंबाई (3,49,103 Kms) जोड़ी है। जितनी इससे पहले 70 वर्षों में (3,81,315 Kms) थी। अकेले छत्तीसगढ़ में 10,000 से अधिक गांवों को PMGSY के माध्यम से जोड़ा गया है। खराब सड़क नेटवर्क किसी क्षेत्र के विकास में सबसे बड़ी बाधा रहता हैं। जब किसी गांव को अच्छा, ऑल वेदर रोड नेटवर्क मिलता है, तो यह पूरे गांव का भाग्य बदल देता है।

किसान अपनी उपज को लाभकारी मूल्य पर बेचने के लिए गांव से कस्बों और शहरों में जाने लगते हैं। शिक्षक व विद्यार्थी समय से विद्यालय आने लगते हैं। सरकारी अधिकारी गांव आने में संकोच नहीं करते। लोगों को व्यवसाय स्थापित करने और रोजगार पैदा करने के लिए प्रेरित किया जाता है। एंबुलेंस समय पर पहुंचती है, जिससे कीमती जान बचती है। साव ने कहा कि सिर्फ बिलासपुर ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने सड़कों के विस्तार के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया है।

चुनावी साल में केंद्र की योजनाओं का प्रचार

छत्तीसगढ़ में साल 2023 के चुनावों का एक्शन शुरू हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले को लेकर लगातार विरोध जताती रही है। अब ग्राम सड़क योजना के तहत भारतीय जनता पार्टी यह भी बताने का प्रयास कर रही है कि कैसे केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के लिए काम कर रही है। यह दावे आने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के लिए सहारे की छड़ी का काम कर सकते हैं। मगर इससे सत्ता का सफर पूरा हो पाएगा या नहीं। इसके कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

केंद्री की योजनाओं की दी जाएगी जानकारी

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दावा कर चुके हैं कि वह जल्द ही एक ऐसा अभियान भी शुरू करने जा रहे हैं, जिसके तहत केंद्र की फायदेमंद योजनाओं की जानकारी छत्तीसगढ़ के लोगों को दी जाएगी। साथ ही साथ 15 साल जो भाजपा के सत्ता काल के थे, उनके बारे में भी वोटर्स को जानकारी देकर अपनी तरफ खींचने की कोशिश की जाएगी।

दूसरी तरफ कांग्रेस भी केंद्र के खिलाफ प्रचार की रणनीति बना रही है। लगातार पिछले दिनों अडाणी और केंद्र सरकार के संबंधों के मामले में विरोध प्रदर्शन किए गए। राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म होने को लेकर भी कांग्रेस केंद्र सरकार को जिम्मेदार बता रही है । इसके अलावा महंगाई और पब्लिक सेक्टर को प्राइवेट किए जाने जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस भी लोगों के बीच जाने की तैयारी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री साय

प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री साय

रायपुर। मुख्यमंत्री साय ने अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए धरती के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के...