आज एक बार फिर छत्तीसगढ़ में ED की रेड,देखिए कहाँ-कहाँ हुई है रेड….

आज एक बार फिर छत्तीसगढ़ में ED की रेड,देखिए कहाँ-कहाँ हुई है रेड….

छत्तीसगढ़ में आज सुबह ED ने बड़े उद्योग समूह के मालिक कमल सारडा समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर हसौद के पास बहनाकाड़ी गांव के जमीन दलाल सुरेश बांदे और VIP करिश्मा अपार्टमेंट में एक सीए प्रतीक जैन के यहां भी ED ने दबिश दी है। गोरे परिसर स्थित कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल के दफ्तर में भी जांच जारी है।

भिलाई, बिलासपुर और रायगढ़ में भी छापे की खबर है। हालांकि एजेंसियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन सुबह से कुछ लोगों के निवास के बाहर CRPF की फोर्स को जांच करने आए अधिकारियों को सुरक्षा देते देखा गया। जिनमें महिला और पुरूष दोनों ही अधिकारी शामिल हैं।

विधायक सेवनलाल चंद्राकर ने ईडी के छापे की खबर को अफवाह बताया, बोले- मैं जन संपर्क में हूं।

सुबह से प्रदेश में जैसे ही ED के छापे की खबर लोगों तक पहुंची उसमें कई कारोबारियों के साथ महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का भी नाम सामने आ रहा था, लेकिन हमारे संवाददाता ने जब विधायक से बात की तब उन्होंने कहा कि मेरे यहां छापे की खबर अफवाह है। मुझे खुद यह बात दूसरों से पता चली है।

सुबह से ही टीम कार्रवाई के लिए पहुंची हुई है और जितने भी ठिकानों पर दबिश दी गई है वहां दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। मामले को कोल कारोबार में हुई मनी लॉन्ड्रिंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है। कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ में ED की गतिविधियां बढ़ी है। इससे पहले ED ने कई कांग्रेस नेताओं और उससे पहले अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी।

सीआरपीएफ के साथ ईडी के अफसर एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के कई शहरों में कार्रवाई कर रहे हैं।

बिलासपुर में कारोबारी श्रीवास्तव के ठिकानों पर ED का छापा

वहीं बिलासपुर में भारतीय नगर में अय्यप्पा मंदिर के पास रहने वाले कारोबारी केके श्रीवास्तव के निवास पर सुबह ED का छापा पड़ा है। ED के अफसर घर के अंदर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं‌। बाहर सीआरपीएफ के जवानों का पहरा लगा हुआ है। इस दौरान किसी को अंदर जाने और बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। छापे में क्या मिला है इसका खुलासा नहीं हो सका है। इसके अलावा श्रीवास्तव की फर्म ब्लैक स्मिथ के निहारिका क्षेत्र स्थित दफ्तर पर भी ईडी की टीम पहुंच कर जांच कर रही है।

इन कांग्रेस नेताओं के यहां पड़े थे छापे

इससे पहले ईडी ने कांग्रेस नेताओं के यहां दबिश दी थी। राष्ट्रीय अधिवेशन से ठीक पहले हुई छापेमारी कार्रवाई का कांग्रेस नेताओं ने विरोध भी किया था। पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह और विनोद तिवारी के यहां ईडी की कार्रवाई हुई थी।

CM भूपेश बोले कोई वर्ग नहीं बचा जहां ED का छापा नहीं पड़ा

सीएम ने बीजेपी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है।

ईडी के छापे के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। ED की रेड के लिए सीएम ने बीजेपी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि कोई ऐसा वर्ग नहीं बचा जहां छापा नहीं डाला गया हो।गर कहीं ED की कार्रवाई नहीं होती तो केवल बीजेपी शासित राज्य हैं मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और कर्नाटक। यहां ऐसा लगता है कि ED का दफ्तर ही नहीं है।

कोयला लेवी घोटाला में 500 करोड़ की उगाही, एक IAS और 9 लोग जेल में बंद

जांच एजेंसी ने बताया था कि छत्तीसगढ़ में ट्रांसपोर्ट किए जाने वाले हर टन कोयले पर 25 रुपए की अवैध वसूली की गई थी। इसमें राजनेता, सरकारी अफसर और व्यापारी शामिल थे। ED के मुताबिक, 2021 में 500 करोड़ रुपए की अवैध वसूली की गई थी। अक्टूबर 2022 में भी ED ने इस घोटाले के सिलसिले में 40 ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान 4 करोड़ कैश, करोड़ों की संपत्ति और दस्तावेज बरामद किए गए थे।

इस मामले में एक IAS और 9 कारोबारी जेल में बंद हैं। 13 अक्टूबर 2022 को छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी-चिप्स के CEO समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और वकील-कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार किया था। 29 अक्टूबर को कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने अदालत में सरेंडर किया था। राज्य सेवा की अफसर सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद दो खनिज अफसरों समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में चैंबर ऑफ कॉमर्स की है महत्वपूर्ण भूमिका :  विष्णु देव साय

विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में चैंबर ऑफ कॉमर्स की है महत्वपूर्ण भूमिका :  विष्णु देव साय

रायपुर । विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की  महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रदेश में व्यापार, व्यवसाय और उद्योग तेजी से...