बिलासपुर में अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी (AU) का चतुर्थ दीक्षांत समारोह आज होगा। समारोह में फिजी के उच्चायुक्त कमलेश एस. प्रकाश संबोधित करेंगे। वहीं राज्यपाल और कुलाधिपति विश्वभूषण हरिचंदन अध्यक्षता करेंगे।
खास बात यह है कि यूनिवर्सिटी ने अपने स्थापना के 11 साल में एक भी शोधार्थी छात्र को पीएचडी नई करा पाई है। पहली बार इस दीक्षांत समारोह में दो छात्रों को पीएचडी देने का दावा किया जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो 11 साल के इतिहास में पहली बार यूनिवर्सिटी में पीएचडी अवार्ड दिया जाएगा।
इस बार 68 छात्रों की गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसमें स्नातक के 52 हजार 623 और स्नातकोत्तर के 14 हजार 452 छात्रों के डिग्री की घोषणा की जाएगी। 68 गोल्ड मेडलिस्टों को 27 दानदाताओं के गोल्ड मेडल भी दिए जाएंगे। एक से ज्यादा मेडल पाने वालों में छात्राओं की संख्या ज्यादा है। इसमें सबसे ज्यादा एलएलबी की संतोषी देवांगन को 6 गोल्ड मेडल मिलेंगे। इसके अलावा बीएससी के लक्ष्मी नारायण तिवारी को 4. कॉमर्स की संस्कृति सिंह ठाकुर को भी 4 गोल्ड मेडल मिलेगा।
बीए के मिथलेश कुमार पैकरा को 3, एमए हिंदी की सिंपल शर्मा की 3, एमएससी रसायनशास्त्र के अभ्युदय नामदेव को 3 गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसके अलावा एमएससी वनस्पति विभाग की आरती तिम्मा, डिप्लोमा इन बैंकिंग की प्रियांशा मिश्रा, डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट के लीलाधर राजवाडे, एमए अंग्रेजी की स्वेता मिरी, एमए राजनीति शास्त्र के राम प्रकाश एमए भूगोल के भानु प्रताप साहू एमएससी गणित की संगीता दुबे को दो-दो गोल्ड मेडल मिलेंगे।
11 साल में पीएचडी अवार्ड नहीं दे पाई यूनिवर्सिटी
अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी का तीन दीक्षांत हो चुका है। वहीं एयू के स्थापना के भी 11 साल हो चुके हैं। लेकिन, यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने अब तक एक भी शोधार्थियों को पीएचडी अवार्ड नहीं कर पाई है। इस बार दो शोधार्थियों को अवार्ड देने का दावा किया जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो 11 साल के इतिहास में पहली बार दो शोधार्थियों को पीएचडी अवार्ड मिलेगा।
पहली बार टॉप 10 छात्रों को भेजा बुलावा
अटल यूनिवर्सिटी में 27 दानदाता है, जिनके नाम पर गोल्ड मेडल छात्रों को दिए जाएंगे। इसमें दिव्यांग छात्रों के लिए भी दानदाता ने गोल्ड मेडल दिया है। पिछली बार की तरह इस बार भी गोल्ड मेडलिस्ट में एक भी दिव्यांग नहीं है। ऐसे में इस दानदाता का मेडल किसी भी छात्र को नहीं मिलेगा। वहीं, यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने पहली बार टॉप-10 के सभी छात्रों को बुलाने का फैसला लिया है। ऐसे में 755 छात्र टॉप 10 की सूची में हैं, इनमें से 68 गोल्ड मेडलिस्टों को ही मुख्य समारोह के हॉल में प्रवेश मिलेगा। बाकी छात्रों को दूसरे हॉल में एलईडी के सामने बैठाने की तैयारी की व्यवस्था की गई है। कहा जा रहा है कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद इन छात्रों को कुलपति वाजपेयी अनुशासन दिलाकर डिग्री देंगे।
ये अतिथि होंगे शामिल
यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में फिजी के उच्चायुक्त कमलेश एस प्रकाश दीक्षांत भाषण देंगे। राज्यपाल व कुलाधिपति विश्व भूषण हरिचंदन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वहीं अति विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल होंगे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में सांसद अरुण साव, संसदीय सचिव व तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह, नगर विधायक शैलेष पाण्डेय और बेलतरा विधायक रजनीश सिंह मौजूद रहेंगे।
10.40 में आएंगे राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन मंगलवार सुबह 10.10 बजे रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और सुबह 10.40 बजे पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय परिसर स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद वे 11 बजे अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में इंडियन रेडक्रास सोसायटी के कार्यक्रम और विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात हेलीकॉप्टर से दोपहर 1.35 बजे पुलिस परेड ग्राउंड हेलीपैड रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।