सरगुजा जिले में 3 दिवसीय मैनपाट महोत्सव का गुरुवार को आखिरी दिन है। यहां पहली बार आयोजित काइट फेस्टिवल का भी जबरदस्त क्रेज दिखा। काइट फेस्टिवल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम की पतंग भी आसमान में खूब लहराई। इस मौके पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी मौजूद रहे। वहीं रंग-बिरंगी बड़ी-बड़ी अलग-अलग डिजाइन की मनमोहक पतंगों से आसमान भरा दिखा।
काइट फेस्टिवल में ओडिशा से आए जसपाल सिंह ने बताया कि जर्मनी, नीदरलैंड समेत कई देशों में निर्मित पतंगें उनके पास हैं। डोरेमॉन काइट की डिजाइन उन्होंने खुद बनाई है। उनके पास सिंगल और अटैच करीब 50 पतंगें हैं। अधिक जगह होने पर ज्यादा संख्या में काइट बक का इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने बताया कि मैनपाट महोत्सव में पहली बार काइट फेस्टिवल का आयोजन किया गया है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र है। यहां खूब भीड़ उमड़ रही है और लोग अपनी पसंद के पतंगों को उड़ा रहे हैं।
16 फरवरी को दलेर मेहंदी का कार्यक्रम
मैनपाट महोत्सव के आखिरी दिन गुरुवार को फेमस सिंगर दलेर मेहंदी अपना रंग जमाएंगे। इस मौके पर प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी शामिल होंगे। दलेर मेहंदी के गानों पर झूमने के लिए दर्शक भी पूरी तरह से तैयार हैं। यहां 3 दिवसीय मैनपाट महोत्सव में प्रदेशभर से भारी संख्या में लोग कार्यक्रम देखने आ रहे हैं।