शाम ढलते ही शिक्षा के मंदिर में छलकते है जाम,बोतल-डिस्पोजल तक फेंक जाते है शराबी…

शाम ढलते ही शिक्षा के मंदिर में छलकते है जाम,बोतल-डिस्पोजल तक फेंक जाते है शराबी…

शाम होते ही विद्यालय शराब खोरी के अड्डे में तब्दील हो जाता है। जब सुबह छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचते हैं, तो यहां विद्यालय परिसर में फैली शराब की बोतलें, डिस्पोजल गिलास और बीड़ी, सिगरेट के ठूंठ पड़े मिलते हैं। इससे शिक्षिका विनीता गुप्ता और ग्रामीण भी परेशान है और जिला प्रशासन से गांव में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग कर रहे है।

अवैध शराब बिक्री से शिक्षक, ग्रामीण परेशान

मेहदवानी विकासखंड के कनेरी गांव में संचालित प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका विनीता गुप्ता कहती है कि शाम को तो स्कूल बंद हो जाता है। जब हम और बच्चे स्कूल आते है तो पूरे परिसर में शराब की बोतलें, डिस्पोजल और बीड़ी के टुकड़े फैले रहते है। मध्यान भोजन बनाने आने वाले रसोइया से साफ कराते है। इससे बच्चों पर बुरा असर पड़ता है।

ग्रामीण शंकर परस्ते और पूर्व सरपंच फूलचंद कुर्राम ने बताया कि स्कूल के बगल में ही अवैध शराब की बिक्री होती है। शराबी स्कूल परिसर में ही बैठकर शराब पीते है। कचरा वही फेक कर चले जाते है। कई बार ग्राम पंचायत को भी जानकारी दी, लेकिन हो कुछ नहीं रहा है। जब इस मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एचएस परस्ते से बात की गई तो उनका कहना है कि अभी तक स्कूल से शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत आती है तो वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दूंगा।

कलेक्टर ने कार्रवाई के दिए निर्देश

जब जानकारी कलेक्टर विकास मिश्रा को लगी, तो उन्होंने तत्काल आबकारी अधिकारी को फोन पर निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि कनेरी गांव में जाकर अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...