रायपुर की सड़क पर नहीं लगेगी चौपाटी,तेलीबांधा से हटाए गए ठेले, दुकानदार बोले-हमारे साथ धोखा

रायपुर की सड़क पर नहीं लगेगी चौपाटी,तेलीबांधा से हटाए गए ठेले,  दुकानदार बोले-हमारे साथ धोखा

रायपुर की सबसे भीड़-भाड़ वाले हिस्से में नगर निगम ने कार्रवाई की है। तेलीबांधा की सड़क पर अब चौपाटी नहीं लगेगी। सभी ठेलों को गुरुवार की सुबह निगम ने हटवा दिया। बुलडोजर की मदद से सभी ठेलों को हटाया गया। निगम के अफसर सुबह पूरी टीम के साथ पहुंचे और दुकानों को हटाने का काम किया। सुबह यहां पहुंचे निगम के कर्मचारियों से दुकानदार बहस करते भी दिखे, मगर किसी की एक नहीं सुनी गई और दर्जनों दुकानों को कुछ ही घंटे में यहां से हटा दिया गया।

कार्रवाई का दुकानदारों ने विरोध किया।

इस सड़क पर शाम बेहद गुलजार रहा करती थी। हर दिन यहां 5 हजार लोगों को जमावड़ा लगता था। इससे ट्रैफिक की परेशानी भी बनी रहती थी। इस वजह से चौपाटी को यहां से हटाने का फैसला निगम और जिला प्रशासन की ओर से लिया गया। दो महीने पहले भी यहां ठेलों को हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। मगर दुकानदारों तब जोरदार विरोध कर दिया था। इस वजह से तब कार्रवाई टालनी पड़ी थी।

जबरन जब्त किए गए हैं ठेले, अब रोजी का संकट
नगर निगम के इस एक्शन से दुकानदार खासे नाराज हैं। सुबह तेलीबांधा में कार्रवाई करने आए अफसरों ने 40 से ज्यादा ठेलों को जब्त कर लिया है। इसे दुकानदारों ने एक तरफा कार्रवाई बताया है। कारोबारियों का कहना बिना किसी उचित विस्थापन के इन्हें हटाने का काम किया जा रहा है ये पूरी कार्रवाई निगम की मनमानी है।

पिछले कई सालों से तेलीबांधा की सड़क पर दुकान लगा रहे व्यापरी आशीष गुप्ता ने बताया कि हमसे अफसरों ने पिछली बार कहा था कि इसी सड़क पर आगे एक्सप्रेस वे ब्रिज के नीचे किनारे की सड़क पर विस्थापित किया जाएगा। वहां बाकायदा लाइट, पानी लैंड स्केपिंग के साथ चौपाटी बनाने की बात कही थी। अब बिना किसी सुविधा दिए ही हमें हटने काे कहा जा रहा है। हम हटने को भी तैयार हैं मगर निगम के लोग कोई सुविधा नई जगह पर नहीं दे रहे हैं, जबकि खुद वादा किया था। अब हम यहीं धरने पर बैठेंगे, हमारे परिवारों के सामने रोजी का संकट है और इसके जिम्मेदार निगम के अफसर नेता हैं। हमारे साथ धोखा किया गया है।

एक्सप्रेस वे के पास बनेगी नई चौपाटी
तेलीबांधा इलाके के पार्षद अजीत कुकरेजा ने बताया कि नगर निगम के आगामी प्रोजेक्ट में तेलीबांधा थाने से ठीक पहले एक्सप्रेस वे के भीतर की सड़क पर चौपाटी की जगह दुकानदारों को दिए जाने की बात है। जल्द ही व्यवस्था की जाएगी।

एक्सप्रेस-वे के नीचे की सड़क पर जहां चौपाटी शिफ्ट करने की तैयारी है वहां किसी तरह की व्यवस्था फिलहाल नहीं है। सड़क सुनसान रहती है, स्ट्रीट लाइट नहीं है। असामाजिक तत्वों का जमघट लगा होता है। यहां पाथ वे, डस्टबीन, लाइटिंग वगेरह का काम प्रस्तावित है। मगर ये सारे काम अटके हुए हैं।

BTI ग्राउंड के पास भी होना है एक्शन
निगम BTI ग्राउंड के पास लगने वाले ठेलों को हटाने की तैयारी में है। पिछले दिनों यहां भी दुकानदारों ने सड़क पर बैठकर बवाल कर दिया था। सारा ट्रैफिक रोक दिया। दुकानदारों ने कहा कि हमें ठेला लगाने के लिए जगह दिए बिना हमारे ठेले जब्त किए जा रहे हैं। निगम ने इस सड़क पर ट्रैफिक की समस्या पैदा हाेने की वजह से यहां कार्रवाई करना तय किया है। दुकानदारों और निगम कर्मियों के बीच यहां भी विवाद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए 15 नवम्बर से चल रहा सर्वेक्षण, हर हाल में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुचाये योजना का लाभ : अरुण साव

पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए 15 नवम्बर से चल रहा सर्वेक्षण, हर हाल में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुचाये योजना का लाभ : अरुण साव

रायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए वर्तमान में जारी सर्वेक्षण के...