युवा महोत्सव के अंतिम दिन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में युवाओं में जबरदस्त जोश और उत्साह दिखाई दिया। इस दिन फोक बैंड की प्रस्तुतियां हुईं। संभागों से आई टीमों ने पारंपरिक और मॉडर्न वाद्य यंत्रों पर ससुराल गेंदा फूल जैसी धुन बजाई तो पूरा पंडाल झूम उठा। पांडाल में मौजूद दर्शक और दूसरी टीमों के प्रतिभागी भी बैंड की धुन पर खुद को थिरकने से रोक नहीं पाये।
प्रतियोगिता के तहत 15 से 40 आयु वर्ग में रायपुर संभाग के धमतरी जिले ने 51 पारंपरिक वाद्य यंत्रों का वादन कर रॉक बैंड की सुमधुर प्रस्तुति दी। तबला, हारमोनियम के साथ चिकारा,लबाडा, मृदंग जैसे वाद्य यंत्रों के वादन से आधुनिकता के साथ पारंपरिकता की जुगलबंदी दिखाई दी। कोण्डागांव जिले की टीम ने अपनी प्रस्तुति में ससुराल गेंदा फूल बजाया। महासमुंद जिले की टीम ने चोला माटी के हे राम के संदेश से शुरुआत के साथ हुई शानदार प्रस्तुति दी।
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में तीन हजार से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें प्रत्येक आयु वर्ग में महिला एवं पुरूष प्रतिभागियों को दलीय खेलों में प्रथम स्थान के लिए 10 हजार, द्वितीय स्थान के लिए साढ़े सात हजार, तृतीय स्थान के लिए 5 हजार के पुरस्कार दिए जाएंगे। एकल विधाओं में प्रथम स्थान के लिए एक हजार, द्वितीय स्थान के लिए 750 एवं तृतीय स्थान के लिए 500 रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता के प्रत्येक प्रतिभागी को भी 500 रुपए मिलने की बात कही गई है।