राख के ढेर में दबकर मां-बेटे समेत 3 की मौत,CM ने घायलों के इलाज का दिए निर्देश,जानिए किया हुआ था।

राख के ढेर में दबकर मां-बेटे समेत 3 की मौत,CM ने घायलों के इलाज का दिए निर्देश,जानिए किया हुआ था।

रायपुर के सिलतरा इलाके में राख के ढेर में दबने से 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 15 साल की बच्ची घायल है। ये लोग राख जमा करने पहुंचे थे। जहां अचानक दबकर इनकी मौत हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना की जानकारी अफसरों से ली है। घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा देने की निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिलतरा इलाके में राख की खुदाई करते वक्त हुए हादसे में तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सिलतरा इलाके में कई फैक्ट्रियां हैं। इनसे निकलने वाली राख को ग्रामीण निकालकर बेचते हैं। इसी के ढेर में दब जाने से तीन लोगों की जान गई है। मरने वालों के नाम मोहर बाई उम्र 50वर्ष, पुनीत कुमार मनहरे उम्र 22 वर्ष पांचो गहरे उम्र 32वर्ष हैं। मोहर बाई और पुनीत मां बेटे थे।

धरसींवा थाने की पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में जिन तीन लोगों की जान गई वो सांकरा इलाके के रहने वाले थे। इस हादसे में एक बच्ची भी घायल है। जो मृतकों की रिश्तेदार है। वो उन्हीं के साथ सुबह राख निकालने गई थी। राख निकालते वक्त ऊपर का मलबा भर-भराकर गिर गया। 15 साल की बच्ची का इलाज रायपुर एम्स में किया जा रहा है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। बाकि के तीन लोगों को पुलिस ने मलबे से बाहर निकलवाया। अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...