धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मनोज मुंतशिर का भी समर्थन मिला है। मुंतशिर ने शास्त्री पर आरोप लगाने और उन पर सवाल उठाने वालों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि पहले तो वे ये बताएं कि उन्होंने धर्मांतरण का कब-कितना विरोध किया है। सतना नगर गौरव दिवस के कार्यक्रम में व्याख्यान देने आए गीतकार व संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने कहा कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने धर्मांतरण रोकने का बड़ा काम किया है। शायद यही वजह है कि लोग उनके विरोध में खड़े हो गए।
मुंतशिर ने कहा, भारत का संविधान धर्मांतरण की इजाजत नहीं देता, फिर भी लोग प्रलोभन देकर धर्मांतरण करा रहे हैं। बागेश्वर धाम के महाराज ने धर्मांतरण को रोकने का बड़ा काम किया है। आज जो लोग उनके खिलाफ मुखर हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वे कभी धर्मांतरण पर भी इतने मुखर हुए? चमत्कार की बात पर उन्होंने कहा, चमत्कार शब्द सब्जेक्टिव है, उसे लेकर सब का अपना-अपना नजरिया होता है।