
देखिए पूरी लिस्ट
रायपुर पुलिस के अफसराें का ट्रांसफर कर दिया गया है। SSP प्रशांत अग्रवाल ने आदेश जारी किया है। दो DSP रायपुर से बस्तर और धमतरी भेजे गए हैं। इनमें संतोष जैन और मोहसीन खान शामिल हैं। गाेल बाजार और सिविल लाइंस के थाना प्रभारियों को बदला गया है।
कुछ चौकी प्रभारी और सब इंस्पेक्टर्स को भी पुराने थानों से हटाकर नई जगहों पर भेजा गया है। गोलबाजार के सुदर्शन ध्रुव को तिल्दा भेजा गया है। सिविल लाइंस के प्रभारी योगेश कश्यप अब गोल बाजार के प्रभारी होंगे।