नागपुर वालो आओ चुनौती स्वीकार है,अगर नहीं बता पाए की हम अंधविश्वासी हैं, तो जिंदगी भर भरना पड़ेगा बागेश्वरधाम में पानी..

नागपुर वालो आओ चुनौती स्वीकार है,अगर नहीं बता पाए की हम अंधविश्वासी हैं, तो जिंदगी भर भरना पड़ेगा बागेश्वरधाम में पानी..

उन्होंने कहा– जिन्होंने हमें चुनौती दी है वो आज नहीं आ पाए तो कल आ जाइए, आपकी पैंट गीली हो जाएगी। अब तो हम तुम्हारे सिर पर नाचेंगे.. चिंता मत करो। हमें उनकी चुनौती स्वीकार है, लेकिन भरे दरबार में। अगर हमने उनकी चुनौती के अनुसार सब सच बता दिया तो जीवनभर उनको हमारा गुलाम बनना पड़ेगा। अगर हमने नहीं बताया तो हम अंधविश्वासी हो गए। यदि बताया तो जीवनभर आपको बागेश्वर धाम पर पानी भरना पड़ेगा और हम ये करवा भी लेंगे तुम बस दरबार में आओ।

धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा- हम एक-एक हिंदू को जगाकर रहेंगे। हमको चुनौती स्वीकार है, लेकिन दरबार में…तुम्हारी ठठरी। आ जाओ खर्चा हम देंगे, सिक्योरिटी भी हम देंगे। हम पुलिस से निवेदन करेंगे कि दो-चार पुलिस वाले लगवा दो, ताकि वो सकुशल घर चले जाएं और तो और उनको पनीर की सब्जी भी खिलाएंगे। दो मिर्च भी खिलाएंगे, क्योंकि मिर्च भी तो लगेगी और दरबार में ठठरी भी बांधेंगे। वो नहीं छोड़ेंगे, अपना रूतबा भी नहीं छोड़ेंगे।

बता दें कि इससे पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नागपुर में दिव्य दरबार लगाया था। जहां अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के संस्थापक और नागपुर की जादू-टोना विरोधी नियम जनजागृति प्रचार-प्रसार समिति के सह-अध्यक्ष श्याम मानव ने उन्हें चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था कि वे उनके बताए व्यक्तियों का पर्चा बनाकर सही बात बताएंगे तो बदले में समिति उन्हें तीस लाख रुपए का इनाम देगी। साथ ही उन्होंने नागपुर पुलिस को धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन भी दिया था।

धीरेंद्र ने क्रिश्चियन मिशनरी का नाम लिए बगैर कहा- जो गरीबों के धर्मांतरण के लिए करोड़ों खर्च करते हैं। क्या वे हमें बदनाम करने के लिए दो करोड़ नहीं खर्च कर सकते। अभी तो और गंभीर आरोप हम पर लगाए जाएंगे। लुगाइयां (महिलाएं) भेजी जाएंगी। पैसा भेजा जाएगा, लेकिन हम भी सनातनी हैं, हम सबको पार कर लेंगे। सब संत और सनातनी यहां तक कि महाराष्ट्र के हिंदू भी हमारे साथ हैं।

नागपुर वाले आ गए हों तो सामने आ जाएं

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत का कोई भी पादरी या मौलवी सनातन धर्म के मंत्रों के आगे नहीं टिक सकता। हमारे पास केवल मंत्र नहीं है कि, लेकिन गुरु कृपा है। हमें ऐसे लोगों की ठठरी बांधने के लिए ही हनुमानजी ने चुना है। ब्रिटेन के दरबार की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो दिन रात हाउ-डू-यू-डू कहते थे, वो भी बागेश्वर धाम की जय बोलने लगे हैं। कथा की शुरुआत में धीरेंद्र ने कहा कि नागपुर महाराष्ट्र में चुनौती दी थी। आप कहेंगे कि हम समय बर्बाद कर रहे हैं फिर भी कहे देते हैं। अगर (नागपुर वाले) आ गए हो तो सामने आ जाओ हम ठठरी बांध देंगे।

सनातन के खिलाफ मूवी बनाने वालों का बॉयकॉट करो

उन्होंने पंडाल में बैठ लोगों से पूछा कि क्या हनुमानजी को मानना पाप है। कल को ये अंधविश्वासी लोग कह देंगे तुम अपने बाप को मत मानों उसे अंधविश्वास कह देंगे। वाह रे भारत, चादर चढ़ाना श्रद्धा है, बालाजी का नारियल बांधना अंधविश्वास है। वाह रे भारत, यहां कैंडल जलाना श्रद्धा है, लेकिन हनुमान चालीसा का उपाय बताना अंधविश्वास है।

उन्होंने लोगों से पूछा कि यदि कोई सनातन का विरोध करेगा तो मुंहतोड़ जवाब कौन देगा। यदि कोई सनातन के खिलाफ मूवी बनाएगा तो बॉयकॉट कौन-कौन करेगा। धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से हाथ उठवाकर इसका समर्थन भी लिया।

नेता प्रतिपक्ष बोले- बागेश्वर जी, रात में बिस्तर बांधकर क्यों भागे?

मप्र के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि मैं पूर्व में ही उनके बारे में अपने विचार व्यक्त कर चुका हूं। मैं पाखंड और ढोंग में नहीं पड़ता। सनातन धर्म, आस्था का बिंदु है। इस देश में 80 प्रतिशत सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं। जब उनके ऊपर महाराष्ट्र में आरोप लगे? तो बागेश्वर जी, अपना बिस्तर बांधकर रात में क्यों भागे? मैं उनसे चाहूंगा कि अगर आपमें सच्चाई है तो आपको प्रमाणिकता के आधार पर भागने का जबाव देना चाहिए। वास्तव में जो आपने तांत्रिक जैसी एक प्रथा का प्रचार कर रखा है, उसको प्रमाणित करें।

छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री ने दी धीरेंद्र को चुनौती

छत्तीसगढ़ में बढ़ते धर्मांतरण के आरोपों पर वहां के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को चैलेंज दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में धर्मांतरण के मामले नहीं बढ़े हैं। अगर वे इसे साबित कर दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो उन्हें पंडिताई छोड़नी होगी। दरअसल, रायपुर में रामकथा करने पहुंचे शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले बढ़े हैं। उन्होंने बस्तर का जिक्र किया था और कहा था कि वहां के सनातन हिंदुओं को दूसरे धर्म में जाने देने से रोकना होगा।

बागेश्वर धाम को झूठा साबित करने पर 1 करोड़ इनाम

छतरपुर में जादू टोना विरोधी समिति के सह अध्यक्ष श्याम मानव का पुतला दहन किया गया है। बजरंग सेना के रणवीर पटेरिया और उनके साथियों ने छत्रसाल चौराहे पर पुतला फूंका। बजरंग सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटैरिया ने श्याम मानव को चैलेंज देते हुए कहा है कि वह छतरपुर आएं और बगेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को झूठा साबित करके दिखाएं। उन्होंने ऐसा कर दिया तो बजरंग सेना उन्हें 1 करोड़ रुपए देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए 15 नवम्बर से चल रहा सर्वेक्षण, हर हाल में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुचाये योजना का लाभ : अरुण साव

पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए 15 नवम्बर से चल रहा सर्वेक्षण, हर हाल में अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुचाये योजना का लाभ : अरुण साव

रायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए वर्तमान में जारी सर्वेक्षण के...