मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: अतिथि शिक्षक को किया गया कार्य से पृथक

ओएसडी जिला शिक्षा अधिकारी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर ने बताया कि विकासखण्ड खड़गवां के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जरौंधा में अध्ययनरत छात्राओं के द्वारा महेन्द्र कुमार वैष्णव, अतिथि शिक्षक (अंग्रेजी) की शिकायत प्राचार्य से की गई थी जिसमें उक्त अतिथि शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ अभद्र बातें, मजाक एवं उनकी पीछा करना और मना करने पर धमकी देने की बात संज्ञान में आयी। छात्राओं के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर मामले की जांच विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी खड़गवां के द्वारा कराई गई। जांच के दौरान शिकायत में उल्लेखित बातें सही पायी गई। जिसपर ओएसडी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राचार्य को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में प्राचार्य द्वारा शाला विकास समिति की बैठक कर उक्त अतिथि शिक्षक को कार्य से पृथक कर दिया गया है और पुलिस थाना खड़गवां में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु लिखित मेें सूचना दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...