वीडियो : छत्तीसगढ़ नहीं लाये जाएंगे हिमाचल के विधायक, लेकिन अपने विधायकों को संभालना है बड़ी जवाबदारी : सीएम

वीडियो : छत्तीसगढ़ नहीं लाये जाएंगे हिमाचल के विधायक, लेकिन अपने विधायकों को संभालना है बड़ी जवाबदारी : सीएम

रायपुर । हिमाचल प्रदेश चुनाव और गुजरात चुनाव को लेकर पत्रकारों के साथ बातचीत करने के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा अभी काउंटिंग चल रही है हमें आखरी तक इंतजार करना चाहिए लेकिन जो हमें उम्मीद थी कि हिमाचल में हमारी सरकार बनेगी वह बनती दिखाई दे रही है। हिमाचल में मुझे पर्यवेक्षक बनाया गया है तो दिल्ली होते हुए आज मैं हिमाचल जाऊंगा।

हिमाचल में कड़ी टक्कर है तो क्या हॉर्स ट्रेडिंग का मामला वहां हो सकता है,  क्या हिमाचल से विधायकों को रायपुर लाया जा सकता है । इस पर  मुख्यमंत्री बघेल ने कहा यहां तो नहीं लाया जाएगा लेकिन हमारे साथियों को हमें संभाल कर रखना पड़ेगा भाजपा कुछ भी कर सकती है।

गुजरात में कांग्रेस काफी पीछे चल रही है , गुजरात में आप 7 से 8 सीट लेते हुए दिखाई दे रही है, इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ” आप तो कहती थी कि कांग्रेस खत्म हो रही है और आप की सरकार बन रही है वह तो खत्म हो गया। काउंटिंग के आखिरी तक हमें इंतजार करना चाहिए जैसे मैंने हिमाचल को लेकर कहा क्योंकि किस क्षेत्र का पेटी खुला है यह पता नहीं रहता है। दूसरे और तीसरे राउंड अभी खत्म हुआ है और गुजरात बड़ा प्रदेश है वहां काफी राउंड होंगे तो हमें आखरी तक इंतजार करना चाहिए।

तीन दिवसीय राजीव सरायपाली और हमीरगढ़ दौरे पर रहे , वहा लोगो की क्या समस्या थी। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ” भेंट मुलाकात कार्यक्रम के 3 दिन जिसमें राजिम , गरियाबंद और सरायपाली तीन जगह विजिट की सभी जगह शासकीय योजनाओं के प्रति लोगों में उत्साह है और योजना का लाभ भी लोगो ले रहे हैं। धान खरीदी भी लगातार चल रही है कहीं कोई शिकायत नहीं है सब अच्छे से संचालित हो रहा है। वैसे हर साल रिकॉर्ड धान खरीदी का टूट रहा है इस साल भी टूटेगा। पैरादान के लिए भी मैंने अपील की है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सबसे ज्यादा बैंकों की मांग आ रही है कि लोगो को पैसे के लिए लाइन लगाए रहते हैं। खासकर आदिवासी अंचल में और कुछ जगह बिजली स्टेप डाउन की भी लोगों को समस्या आ रही है। एक डेढ़ महीने के अंदर गांव में सब स्टेशन संचालित होने शुरू हो जाएंगे।

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर कहा ” भानुप्रतापपुर में सावित्री मंडावी आगे चल रही है यह बताता है कि लोगों के मन में अभी विश्वास कायम है वहा जो मनोज मंडावी ने काम किए है उस पर मोहर लग रही है। भाजपा कड़ी संघर्ष कर रही है दूसरे और तीसरे स्थान के लिए।

भानुप्रतापपुर उपचुनाव को क्या 2023 का आगाज माना जा सकता हैं इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा इसे 2023 का आगाज तो नहीं मान सकते लेकिन जनता का विश्वास हमारे ऊपर बना हुआ है।

आम आदमी पार्टी लगातार कांग्रेस को टारगेट कर रही है क्या उसे लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस की कोई रणनीति है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा धीरे-धीरे हमें पता चल रहा है कि आप भारतीय जनता पार्टी की बी टीम है।

चार साल में पांचवी बार बार रेपो रेट बढ़ा है इस पर आपको क्या कहना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि “लोग अब कर्ज नहीं ले पाएंगे , वित्त मंत्री से वित्त संभल नहीं रहा है।”

भाजपा आरोप लगा रही है कि कांग्रेस द्वारा चरित्र हनन की कोशिश की जा रही है और हम इसे मात देकर आगे बढ़ेंगे। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “जनता ने भी इसपर मोहर लगा दिया और उन्होंने जमानत तो लिया ना। पहले तो बोल रहे थे मामला फर्जी है जब फर्जी है तो जमानत क्यों लिया। सीधी सी बात है पुलिस के सामने उन्होंने स्लेंडर नहीं किया। पुलिस ने नोटिस दिया था तुरंत आ जाना चाहिए था वह आए नहीं और जमानत के लिए प्रयास करते रहे।

आरक्षण को लेकर अब तक राज्यपाल ने हस्ताक्षर नहीं किया है आपको क्या लगता है इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “हम तो राजभवन से जो बयान आया था उसको हम मानेंगे। राज्यपाल ने कहा था विधानसभा से जैसे प्रस्ताव पारित होगा तत्काल हस्ताक्षर किया जाएगा लेकिन अभी तक तो नहीं हुआ है। किसी को कोर्ट जाने से रोका जा सकता है कोर्ट में क्या फैसला होगा उसको पहले से कोई क्या अनुमान लगा सकता है।

क्या राजभवन के रास्ते भाजपा आरक्षण को रोकने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “जिस हिसाब से राज्यपाल महोदय ने बयान दिया था कि तत्काल साइन होगा उसके बाद रुक रहा है तो किस प्रकार से संकेत है इसे समझा जा सकता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...