वीडियो : विधानसभा में मंत्री और विपक्ष के विधायक के बीच धक्का-मुक्की, एक दूसरे को देख लेने की दी धमकी

वीडियो : विधानसभा में मंत्री और विपक्ष के विधायक के बीच धक्का-मुक्की, एक दूसरे को देख लेने की दी धमकी

रायपुर । आरक्षण के मुद्दे को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया इस सत्र का आज दूसरा दिन है सत्र के दूसरे दिन सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला । इस दौरान मंत्री और विपक्ष के विधायक के बीच तू-तू मैं-मैं के बाद में हाथापाई तक की नौबत आ गई।

आरक्षण बिल पेश होने को लेकर सदन में आज गहमागहमी का माहौल रहा । छत्तीसगढ विधानसभा में आज जो सदन में हालात बने, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है। छत्तीसगढ विधानसभा  में आज से पहले कभी भी सदन में विधायकों के बीच  धक्का-मुकी की नौबत नहीं आयी थी, लेकिन आज पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और मंत्री शिव डहरिया के बीच धक्का-मुकी  की स्थिति निर्मित हो गई,इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। आरक्षण विरोधी बनाम आरक्षण हितैषी के मुद्दे पर अब राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गयी है,

शिव डेहरिया मात्र है टूल्स, मंत्री रविंद्र चौबे और सीएम बघेल ने था उन्हें उकसाया : अजय चंद्राकर

वही इस पूरे मामले पर पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया सिर्फ टुलस् हैं उनका खुद का कोई विवेक नहीं है, जैसा जैसा मंत्री रविंद्र चौबे और मुख्यमंत्री कहेंगे वैसे वैसे  मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया करते हैं, वे क्षमा के योग्य है,आज सदन के अंदर जो घटना घटी उसका जिम्मेदार सिर्फ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री रविंद्र चौबे हैं और दूसरा कोई नहीं,,, आज मैं विधेयक पर भाषण देकर आया हूँ,  समर्थन करके आया हूं और मुख्यमंत्री मेरे द्वारा उठाए मुद्दों पर उत्तर देते हैं कि नहीं यह प्रमुख बात है।

पशु बल का भी होता है बहुमत, उसे शांत करना जानते हैं हम : बृजमोहन

सदन में हुए हंगामे के बाद पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर आरोप लगाए उन्होंने कांग्रेस सरकार को आदिवासी विरोधी बताते हुए आदिवासियों को धोखा देने का भी आरोप लगाया।  बृजमोहन अग्रवाल ने कहा हम लोग भी माता के पुत्र हैं हम लोगों में दम है हम को चैलेंज करते हैं तो हम उसका जवाब देना जानते हैं मुख्यमंत्री उकसा कर हमारी तरफ भेजा।  आरक्षण के मामले को लेकर सदन में हाथापाई तक होना यह दुर्भाग्य जनक है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बहुमत तो पशु बल का भी होता है लेकिन यदि पशु बल के बहुमत को यदि कोई शान करता है तो वह मनुष्य ही होता है हम उसको शांत करना जानते हैं।

नहीं चलने देंगे भाजपा की गुंडागर्दी : शिव कुमार डहरिया

वही  नगरी प्रशासन मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया ने कहा कि आरक्षण के मामले को लेकर विपक्ष इतना विरोध में उतर आए हैं कि जब हम सदन दूसरी तरफ जा रहे थे तो भारतीय जनता पार्टी के लोग और अजय चंद्राकर ने मेरे साथ धक्का-मुक्की की । भारतीय जनता पार्टी की गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे, भारतीय जनता पार्टी संविधान पर विश्वास नहीं करती है । प्रजातंत्र में यह लोग विश्वास नहीं करते भारतीय जनता पार्टी की ये  खराब मानसिकता है।

बृजमोहन ने ही नहीं हमने भी पिया है मां का दूध, मुंहतोड़ देंगे जवाब : कावासी लखमा

इस बीच आबकारी मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि विधानसभा में आज विपक्ष ने जो किया, वह माफ करने लायक नहीं है। हम लोगों ने भी मां का दूध पिया, बृजमोहन अग्रवाल अपने पैसे के दम पर अपनी  गुंडागर्दी दिखा रहा थे हम लोग डरने वाले नहीं है उसका मुंह तोड़ जवाब देंगे।

आरक्षण रोकने हाथापाई पर भी आ गए यह लोग: अमरजीत

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहां की आरक्षण बिल से जुड़ा हुआ यह मामला है । सीधे सबको प्रभावित करता है। इसको पारित करने के लिए सब लगे हुए हैं। लेकिन आज विपक्ष उसे रोकने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है और भारतीय जनता पार्टी का चेहरा बेनकाब हो गया है आरक्षण को रोकने के लिए ये लोग हाथापाई पर भी आ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...