रायपुर । भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हो गए हैं। दोनों दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है। भाजपा से ब्रह्मानंद और कांग्रेस से दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी ने गुरुवार को अपना-अपना नामंकन दाखिल कर दिया है।
कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित कई बड़े नेता नामांकन रैली में शामिल हुए। वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित भाजपा के भी बड़े नेता ब्रह्मानंद के नामांकन के दौरान मौजूद रहे।
इस उपचुनाव को मिशन 2023 के लिए सेमिफाइनल माना जा रहा है। यही कारण है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने नामांकन रैली में जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं गाड़ियों के काफिले मौजूदगी बता रही थी कि ये उपचुनाव दोनों ही दलों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार से जनता धोखा खा चुकी है, अब इस चुनाव में मतदाता कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी। वहीं पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मतदाताओं पर भरोसे की बात कही और कांग्रेस की जीत पर ताल ठोक दिया।