‘श्री राम शिव हनुमान मंदिर’ के लिए किया गया भूमि पूजन, मीडिया कर्मी आवासीय परिसर में हो रहा है निर्माण

‘श्री राम शिव हनुमान मंदिर’ के लिए किया गया भूमि पूजन, मीडिया कर्मी आवासीय परिसर में हो रहा है निर्माण

रायपुर। मीडिया कर्मी आवासीय परिसर सोंडोंगरी में ‘श्री राम शिव हनुमान मंदिर’ का निर्माण प्रस्तावित है। जिसके लिए आज भूमि पूजन किया गया । कॉलोनीवासियों और जन सहयोग से निर्मित हो रहे श्री राम शिव हनुमान मंदिर के लिए स्थल का चयन कॉलोनी परिसर में ही किया गया है । जल्द ही इस मंदिर का निर्माण शुरू कर लिया जाएगा ।

मीडिया कर्मी आवासीय परिसर कॉलोनी समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया की मंदिर निर्माण को लेकर कॉलोनी वासियों में काफी उत्साह है, सभी निस्वार्थ भावना से सहयोग प्रदान कर रहे हैं, रविवार को श्री राम शिव हनुमान मंदिर का भूमि पूजन रखा गया, जिसमें सभी की उपस्थिति में प्रेस क्लब रायपुर के अध्यक्ष और मीडियाकर्मी कालोनी समिती की संरक्षक दामू आम्बाडारे और पार्षद घनश्याम क्षत्रिय ने भूमिपूजन किया।

इस मौके पर एम. एल. बघेल, संजीव सिन्हा, राजीव तिवारी, जीवराखन लाल उसारे ,नंदू बघेल, रोहित और गिरधर के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...