रायपुर: राजधानी के दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में दो दिवसीय 4 और 5 नवंबर को राष्ट्रीय एकता पर्व का आयोजन किया. इस तरह के आयोजन से छात्र छात्राओं को मंच पर अपनी कला प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है. राष्ट्रीय एकता पर्व का आयोजन हर साल किया जाता है. बीते 2 सालों तक कोरोना की वजह से छात्र छात्राओं को अपनी कला प्रतिभा को मंच पर निखारने का मौका नहीं मिल पाया था. लेकिन इस साल से सभी स्कूल कॉलेज खुलने के बाद छात्र छात्राओं को मंच पर अपनी कला प्रतिभा को निखारने का मौका मिला है.
केंद्रीय विद्यालय की सहायक आयुक्त बिरजा मिश्रा ने कहा कि “राष्ट्रीय एकता पर्व के अंतर्गत छात्र छात्राओं को मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है. साथ ही इससे केंद्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं का चौमुखी विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. इसी के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता पर्व का आयोजन किया गया है.’
दो दिवसीय राष्ट्रीय एकता पर्व के आयोजन में केंद्रीय विद्यालय के रायपुर संभाग के अंतर्गत 5 कलस्टर में प्रथम स्थान प्राप्त 210 प्रतिभागी ग्रुप सांग, ग्रुप डांस, क्लासिकल, फोक, सोलो डांस, सोलो सॉन्ग, इंस्ट्रुमेंटल पेंटिंग, टॉय मेकिंग में अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया. छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन मोह लिया.