वीडियो : भाजपा सरकार ने 16 करोड़ की जगह महज 75 हजार लोगों को दी नौकरी : भूपेश बघेल

वीडियो : भाजपा सरकार ने 16 करोड़ की जगह महज 75 हजार लोगों को दी नौकरी : भूपेश बघेल

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली यात्रा के बाद शुक्रवार की रात रायपुर पहुंचे जहां उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उनके कई सवालों का जवाब दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार पर बेरोजगारी को लेकर जमकर निशाना साधा । भूपेश बघेल ने कहा कि एक साल में 2 करोड़ रोज़गार देने का वादा भाजपा ने किया था, यानी 8 सालों में 16 करोड़ रोज़गार देना था, लेकिन 16 करोड़ में से सिर्फ 75,000 को नियुक्ति दी गई, कम से कम एक लाख तो करना था.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान रोजगार मेले का शुभारंभ करेंगे. समारोह के दौरान पीएम मोदी 75,000 नवनियुक्त नियुक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने दिल्ली प्रवास को लेकर कहा कि उन्होंने कांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की, साथ ही प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की । इसके अलावा छत्तीसगढ़ में होने वाले कॉन्क्लेव के लिए दिल्ली के पत्रकारों सहित अन्य लोगों को निमंत्रण भी दिया गया।

इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिमाचल चुनाव को लेकर कहा कि  हिमाचल प्रदेश चुनाव में कांग्रेस की अच्छी संभावनाएं हैं वहां के लोग जय राम ठाकुर की सरकार से काफी नाराज है क्योंकि उन्होंने जो वादे किए थे उसे पूरा नहीं किया । वही बेरोजगारी महंगाई और अग्निवीर को लेकर भी लोगों में खासी नाराजगी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...