रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्यसभा सांसद आज सुआ नृत्य करती नजर आई. महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम आज अपने रायपुर स्थित शासकीय आवास पर सुआ नृत्य करती दिखी. उनके साथ हैं कुछ महिलाएं भी सुआ नृत्य कर रही थी . यह महिलाएं रायपुर के केंद्रीय गांव की बताई जा रही है. जिनके साथ फूलों देवी नेताम ने काफी देर तक के सुआ नृत्य किया. इस दौरान फूलों देवी नेताम छत्तीसगढ़ी परिधान धारण किए हुए थी.
देखिए सुआ नृत्य…
सुआ नृत्य करती नजर आई सांसद फूलन देवी नेताम, देखिए वीडियो…
