उत्तर बस्तर कांकेर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)भानुप्रतापपुर द्वारा सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के लिए 25-25 हजार रूपये की मान से 01 लाख 50 हजार रूपये एवं एक व्यक्ति के सड़क दुर्घटना में घायल होने के प्रकरण में 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। भानुप्रतापपुर तहसील अंतर्गत ग्राम तेलम्मा निवासी फूलबाई की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके आश्रित छितयाबाई और छितल राम, ग्राम हरनपुरी निवासी चंदन सिंह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर पत्नी सूरूजबाई, ग्राम मुंगवाल निवासी रायसिंह गोटा के सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के प्रकरण में उनकी पत्नी जयबती, ग्राम घोठा निवासी गणेषराम का सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के प्रकरण में उनकी पत्नी सावनबाई के लिए और ग्राम बांसला निवासी कुंभकरण की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने से पत्नी भागवती के लिए 25-25 हजार रूपये स्वीकृत किया गया है। दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम तरहूल निवासी श्यामबिहारी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनकी पत्नी जैनीबाई टेकाम के लिए 25 हजार रूपये तथा भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम चिचगांव निवासी राधेष्याम को सड़क दुर्घटना घायल होने पर 10 हजार रूपये का आर्थिक सहायता स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत सहायता राशि संबंधित तहसीलदार के माध्यम से भुगतान किया जायेगा।
नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...