रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में आज मेघावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 10वीं 12वीं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन सम्मान दिया गया । इस सम्मान समारोह में 10वीं और 12वीं में टॉप विद्यार्थी का सम्मान किया गया। 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले 135 बच्चों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्मान किया। विद्यार्थियों के साथ उनके माता-पिता भी उपस्थित है।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्बोधन 10 – 12 वीं के टापर मेघावी छात्र छात्राओं बधाई दी . मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सूरजपुर जिले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल का निरीक्षण करने हम लोग गए थे। कहीं प्राइमरी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे मेरे पास आए और बोले कि हम लोग भी हेलीकॉप्टर में बैठना चाहते हैं। चारों बच्चों को हेलीकॉप्टर में बैठाकर एक चक्कर लगा कर आए । और मैं जहां पर जाता था बच्चो की यहीं आवाज आती थी, हमको भी हेलीकॉप्टर में बैठना है। तब मैंने निर्णय लिया कि 10वीं व 12वीं के टॉपर छात्र छात्राओं को हेलीकॉप्टर में बैठकर घुमाया जाए । हेलीकॉप्टर में बैठकर देखना एक अलग ही आनंद है । सीएम ने कहा मीडिया और शिक्षा मंत्री मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम के माध्यम से पता चला कि बच्चे लोग ने हेलीकॉप्टर में बैठकर खूब आनंद लिया ।