कोरिया,साशन के आदेशानुसार 5 जून से 8 जून के मध्यम सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर वितरण किया जाना है। आदेश के परिपालन में मा0शा0 बंजारीडाँड़ में सरपंच श्रीमती रुपवती श्याम,उपसरपंच महेन्द्र साहू, पंच अधीन सिंह,पालक श्रीमती भगमनिया ,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता, प्रधान पाठक शैलेन्द्र मिश्रा,संकुल समन्वयक मोहन लाल बंजारे ,शिक्षिका श्रीमती अनिता सिंह,श्रीमती सरिता सिंह,श्रीमती अनिता दुबे ,अलेन्द्र बंजारे, डी.पी.मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति में आज 20 बच्चों को सूखा राशन बाटा गया। संस्था के 85 विद्यार्थियों को 573 कि0750 ग्रा0 चावल,114 कि0750ग्राम दाल,38 कि0 250 ग्राम अचार 57 कि0 375 ग्राम सोयाबीन बडी,29 लीटर 750 मिलिग्राम तेल ,31 कि0 875 ग्राम नमक वितरण करने का लक्ष्य है।जय सेवा स्व सहायता समूह के द्वारा सामग्री पैक कर स्कूल उपलब्ध कराया गया है।
,
नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...