आयुष्मान पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाली गई सायकल रैली

आयुष्मान पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाली गई सायकल रैली

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर आयुष्मान पखवाड़ा के अंतर्गत आज विशाल सायकल रैली स्थानीय डॉ. शोभाराम देवांगन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर से निकाली गई, जो सदर बाजार, घडी चौक, रत्नाबांधा चौक, अम्बेडकर चौक एवं गोकुलपुर चौक, लक्ष्मी निवास होते हुए वापस डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय परिसर में संपन्न हुई। इसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने शामिल होकर आयुष्मान भारत योजना के प्रति जागरुक होने की अपील स्लोगन व नारे के माध्यम से किया। उक्त सायकल रैली का शुभांरभ सुबह 9.30 बजे नगर निगम धमतरी के महापौर श्री विजय देवांगन ने किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के.तुर्रे ने बताया कि इसमें नगर के 18 विभिन्न विद्यालयों के लगभग 250 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। साथ ही संस्था के प्राचार्य, व्यायाम शिक्षक, जिला परियोजना समन्वयक आदि भी शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि 26 सितंबर को केन्द्रीय स्तर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा आयोजित आयुष्मान पखवाड़ा 3.0 कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ राज्य को आयुष्मान भारत योजना तथा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत दो राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार मिले। इनमें सर्वाधिक महिलाओ का पंजीयन एवं साथ में उन्हें उपचार भी प्रदान के क्षेत्र मे भी प्रदेश सरकार को पुरस्कृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...