रायपुर । रायपुर के सोंडोंगरी स्थित मीडिया कर्मी आवासीय परिसर में गरबा का आयोजन किया गया । जहां 3 साल की बच्ची गरबा की धुन पर थिरकते नजर आए । अन्य महिलाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर यह बच्ची भी गरबा करती दिखी । उसे देखकर लगता है मानो वह गरबा एक्सपर्ट हो,आप भी इस छोटी बच्ची के मनमोहक गरबा का लुफ्त उठाइए।
वीडियो : 3 साल की छोटी बच्ची ने किया मनमोहक गरबा, देखते रह गए भक्त
