कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम भस्कुरा, खंता एवं डोंगरिया का भ्रमण किया। उन्होंने माध्यमिक शाला भस्कुरा में बच्चों के कक्षा में जाकर अध्यापन कार्य, बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान भोजन, पेयजल, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया। उन्होंने आदिवासी कन्या छात्रावास में किचन, स्टोर रूम एवं परिसर का अवलोकन किया। उन्होने शाला परिसर में स्थित पुराने संकुल केंद्र भवन की मरम्मत कराकर उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित कराने जनपद सीईओ मरवाही को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने हाई स्कूल भस्कुरा के परिसर में 1 करोड़ 52 लाख रूपए की लागत से बन रहे 50 सीटर आदिवासी कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया और भवन की ढलाई के समय संबंधित इंजीनियर को स्वयं उपस्थित होकर गुणवत्तापूर्ण ढलाई कराने तथा पानी टंकी, शौचालय, पाइप फिटिंग आदि कार्यों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने शाला परिसर में खेल मैदान का समतलीकरण, बाउंड्रीवाल तथा मैदान में लगे ट्रांसफार्मर को अन्यत्र शिफ्ट कराने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत डोंगरिया में ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) के लिए स्थल का अवलोकन किया। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया के सामने तिराहे के पास लगभग 11 एकड़ शासकीय भूमि है, जहां पर चारागाह एवं डबरी के साथ ही बिजली, पानी की व्यवस्था होने से यहां पर रीपा के तहत दाल मिल, बीज प्रोसेसिंग केेंद्र, प्लांटेशन एवं मुर्गी पालन के उपयुक्त स्थान है। कलेक्टर ने इन औद्योगिक इकाईयों के लिए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम खंता के किसान चंदीसिंह बिसाहु द्वारा ढ़ाई एकड़ मंे लगाए गए कोदो फसल का अवलोकन किया। उन्होने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सिंचित एवं असिंचित रकबे की जानकारी ली तथा रबी मौसम में 40 हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र में गेंहू की खेती के लिए किसानों को तैयार करने तथा उन्हे उन्नत किस्म का बीज प्रदाय करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने प्राथमिक शाला कटेलटोला (सपनी) और प्राथमिक शाला खंता में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के स्तर की जांच की। उन्होने तीन किलोमीटर के दायरे में संचालित हो रहे प्राथमिक शाला सपनी एवं खंता में से प्राथमिक सपनी को प्राथमिक शाला खंता में संलग्न करने का प्रस्ताव ग्राम सभा में पारित कराने सरपंच से कहा, ताकि एक ही स्थान पर बच्चों की उपस्थित अच्छी होने और शिक्षकों की संख्या बढ़ने से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। उन्होने खंता शाला परिसर में स्थित पुराने पंचायत भवन का जीर्णोद्धार कराने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने पंचायत भवन खंता में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों और स्व सहायता समूह की महिलाओं की संयुक्त बैठक लेकर उनके गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होने समूह की महिलाओं को नियमितरूप से बैठक लेने, पंजी संधारित करने, आर्थिक गतिविधियों पर चर्चा करने के साथ-साथ गांव की मूलभूत आवश्यकताओं-समस्याओं जैसे राशन, पेंशन, कुपोषण, टीकाकरण, मध्यान भोजन, नशा मुक्ति आदि पर सक्रियता से काम करने कहा। उन्होने राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष को भी खेल गतिविधियों, स्वच्छता, सामाजिक उत्सव, जनकल्याणकारी योजनाओं आदि का लाभ आमजन को दिलाने में सक्रिय होकर कार्य करने कहा। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ डॉ. राहुल गौतम, कार्यपालन अभियंता आरईएस शरद श्रीवास्तव, तहसीलदार तुलसी मंजरी साहू, शिक्षा अधिकारी आर के दयाल उपस्थित थे।