वीडियो: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मैं हूं काफी जूनियर : भूपेश बघेल

वीडियो: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मैं हूं काफी जूनियर : भूपेश बघेल

रायपुर । इन दिनों पूरे देश में कांग्रेस पार्टी में चल रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव की चर्चा है, आखिर पार्टी का कौन राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी अध्यक्ष की दौड़ में शामिल होने की सुगबुगाहट है, जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस दौड़ से अपने आप को अलग मानते हैं उनका मानना है कि वे अभी कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए काफी जूनियर हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस में चुनाव कोई भी लड़ सकता है. मगर कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना बहुत बड़ी बात है. उसके लिए अनुभव होना जरूरी है. देश दुनिया के मुद्दों को समझने में मैं खुद को बहुत जूनियर मानता हूं. ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल उठा दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. पार्टी के दो लोगों ने एक को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया है. कांग्रेस में हो रहे चुनाव को पूरा देश जनता है. कांग्रेस में कोई भी चुनाव लड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिलों को मिलेगा अब पुरस्कार: मुख्यमंत्री साय

अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिलों को मिलेगा अब पुरस्कार: मुख्यमंत्री साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सुशासन तिहार के अंतर्गत अम्बिकापुर में सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज और जशपुर जिलों में योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की।...