भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी और भूपेश बघेल ने एक साथ पिया नारियल पानी

भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी और भूपेश बघेल ने एक साथ पिया नारियल पानी

रायपुर। राहुल गांधी और भूपेश बघेल आज एक साथ नारियल पानी पीते नजर आए। यह नजारा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देखने को मिला । कांग्रेस के द्वारा बुधवार से भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई है। । कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज दूसरा दिन है. यात्रा गुरुवार को सुबह 7 बजे कन्याकुमारी के अगस्तीस्वरम से शुरू हुई. यह यात्रा नगरकोइल तक होगी.

इस बीच राहुल गांधी को रास्ते में एक जगह नारियल पानी दिया गया। इस दौरान यहां खड़े कार्यकर्ता ने दो नारियल हाथ में रखे थे, जिसमें से एक नारियल उन्होंने राहुल गांधी को दिया। वही दूसरा नारियल भूपेश बघेल के हाथ में थमाया । इसके बाद राहुल गांधी नारियल पानी पीने लगे , वही भूपेश बघेल ने अपने आसपास मौजूद अन्य नेताओं को यह नारियल पानी पीने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।  बाद में भूपेश बघेल खुद यह नारियल पानी पीने लगे । इस दौरान राहुल गांधी और भूपेश बघेल एक साथ नारियल पानी पीते नजर आए । इसके बाद यह काफिला आगे बढ़ गया।

गौरतलब है की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है वहीं इस बीच राहुल गांधी आम लोगों से मुलाकात कर उनसे चर्चा भी कर रहे हैं ।राहुल गांधी को देखने लोगों का हुजूम लगा है। कुछ लोग उनसे मिलने के लिए नजदीक भी पहुंच जा रहे हैं। राहुल गांधी से हाथ मिला रहे हैं। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा कर्मियों के द्वारा इन लोगों को रोकने की भी कोशिश की जा रही है बावजूद इसके राहुल गांधी आम लोगों से मिलते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

बता दे कि इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार को 3,570 किमी लंबी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की. यह यात्रा 150 दिन चलेगी और देश के 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. इस यात्रा में छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई नेता शामिल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...