रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कर्मचारी-अधिकारियों से काम पर लौटने की अपील की है। सीएम ने ट्वीट कर सभी कर्मचारी अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने काम पर लौट जाएं।
34% महंगाई भत्ते (केंद्र सरकार के समान देय तिथि से) और सातवें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ते की मांग को लेकर कर्मचारी-अधिकारी 22 अगस्त से हड़ताल पर हैं। इससे शासकीय कामकाज ठप पड़ गया है। इसे देखते हुए सीएम बघेल ने पहले मुख्य सचिव से चर्चा के लिए पहल की थी। अब उन्होंने काम पर लौटने का आग्रह किया है।
बता दें कि कल सामान्य प्रशासन विभाग ने पत्र जारी कर कर्मचारियों को एक या दो सितंबर से काम पर लौटने की स्थिति में हड़ताल की अवधि को अवकाश में समायोजित कर वेतन जारी करने के निर्देश दिए थे। साथ ही, सभी विभाग और कार्यालय प्रमुखों को यह निर्देश दिए गए थे कि हड़ताल से लौटने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करें।