वीडियो : गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, आप छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दो, नक्सलवाद चुटकियों में हो जाएगा खत्म

वीडियो : गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, आप छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दो, नक्सलवाद चुटकियों में हो जाएगा खत्म

रायपुर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने नया रायपुर में स्थित एनआईए के प्रदेश मुख्यालय भवन  का उद्घाटन किया ।वही दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मोदी पर केंद्रित किताब पर चर्चा में भी शामिल हुए।

एनआईए के प्रदेश मुख्यालय भवन  का उद्घाटन कार्यक्रम के शाह के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद थे इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सलवाद को लेकर भाजपा पर जमकर बरसे। मंच पर शाह की मौजूदगी में अपने भाषण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में माओवादी समस्या हमको विरासत में मिली थी। हमें संतोष है कि नक्सलवाद को बहुत पीछे ढकेलने में सफल रहे हैं। इसके लिए राज्य पुलिस, अर्धसैनिक बलों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों का योगदान रहा है। यह कहना कठिन है कि उनका उन्मूलन कब तक होगा, लेकिन यह निश्चित है कि जल्दी ही छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद खत्म हो।

एनआईए के कार्यक्रम के बाद शाह ऑडिटोरियम में मोदी की किताब पर आयोजित परिचर्चा में भाग लेने पहुंचे जहां उन्होंने इशारों ही इशारों में भूपेश बघेल को अपना संदेश दे दिया। अमित शाह ने कहा मैं छत्तीसगढ़ में हूं, मैं आपको बता दूं कि जब से देश में मोदी सरकार आई, वामपंथ उग्रवाद की संख्याओं की घटनाओं में लगातार कमी आई, यह काफी कम हुआ है। मैं आपको कहना चाहता हूं कि आप छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दो, नक्सलवाद चुटकियों में खत्म हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...