भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ने मनाया फांउडेशन दिवस, देश भर से कंपनी सेके्रटरीस हुए शामिल,

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ने मनाया फांउडेशन दिवस, देश भर से कंपनी सेके्रटरीस हुए शामिल,

रायपुर, इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेकेट्ररी ऑफ इंडिया के रायपुर चैप्टर  ने आज अपना स्थापना दिवस मनाया । इस कार्यक्रम में न सिर्फ छत्तीसगढ़ के समस्त सीएस शामिल हुये बल्कि वेस्टर्न रीजन के सीएस ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। जिनकी संख्या लगभग 150 रही ।

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर चैप्टर के सीएस शेंकी संतानी ने बताया कि इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेके्रटरी ऑफ इंडिया द्वारा पूरे देश में कंपनी सेके्रटरीस के प्रोफशन को रेगुलेट किया जाता है। जिसमें कंपनी लॉ, जीएसटी लॉ, इंकम टैक्स, कांपीटीशन लॉ, इंडस्ट्रियल लॉ, लेबर लॉ और लीगल एक्टिविटी आदि क्षेत्रों में काम किया जाता है। सीएस मेंबर्स और स्टूडेंट्स एवं इससे जुड़े लोग इन लॉ पर काम करते हैं। इसका हेडक्वाटर नई दिल्ली में स्थित है एवं 72 चेप्टर पूरे देश में है।

छत्तीसगढ़ के एकमात्र रायपुर चैप्टर से पूरे छत्तीसगढ़ के सीएस से संबंधित सारी गतिविधियां समन्वय बिठाकर संचालित होती है, जैसे स्टूडेंट की परीक्षा, पढ़ाई एवं सिलेबस मटेरियल, स्टडी मटेरियल, एवं सीएस स्टूडेंट को सर्विस आदि को सपोर्ट मुहैया कराया जाता है,

छत्तीसगढ़ में रायपुर बिलासपुर सहित भिलाई में परीक्षा केंद्र स्थित है और इसके स्टडी सर्कल हेतु छत्तीसगढ़ के कई कॉलेज एवं यूनीवर्सिटी संबंद्ध  हैं। जिससे पूरे छत्तीसगढ़ में इसकी उपस्थिति दर्ज होती है। चूंकि इसकी स्थापना 24 वर्ष पूर्व अगस्त माह को ही हुई थी , इस कारण पूरे देश में अगस्त माह में स्थापना दिवस मनाया जाता है।

स्पेशल गेस्ट भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के सेकेट्ररी आशीष मोहन सहित छत्तीसगढ़ रायपुर चैप्टर के चेयरमेन सीएस शेंकी संतानी, मुंबई से सीएस बी नरसिंम्हन-सेंट्रल काउसिंग मेंबर्स , सीएस आशीष करोडिय़ा-डब्ल्यूआरआईसी के पीडीसी चेयरमेन, सीएस राजेश तरपरा-डब्ल्यूआईआरसी के  चेयरमेन रहे। मुंबई और नागपुर से आये वरिष्ठ सीएस लोगों ने अपने अनुभव एवं जानकारी साझा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...