राज्यपाल उइके को मुख्यमंत्री बघेल ने रक्षाबंधन पर उपहार भेजकर दी शुभकामनाएं, कहा सभी कर्त्तव्य निभाने सदैव मैं रहूंगा तत्पर

राज्यपाल उइके को मुख्यमंत्री बघेल ने रक्षाबंधन पर उपहार भेजकर दी शुभकामनाएं, कहा सभी कर्त्तव्य निभाने सदैव मैं रहूंगा तत्पर

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूईया उइके ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजा है। उन्होंने राखी के साथ भेजे पत्र में कहा है कि प्रदेश के महिलाएं आपकी ओर आशा भरी निगाहों से देख रही हैं। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा, “मुख्यमंत्री के रूप में आप प्रदेश के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। महिलाओं को आपसे बहुत अपेक्षाएं हैं, जिनको पूरा करने का आप निरंतर प्रयास भी कर रहे हैं। उसमें सफलता भी मिल रही है। इसलिए बहने आप की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही हैं।’इस रक्षाबंधन अपेक्षा करती हूं कि आप प्रदेश की बहनों के संरक्षण, उत्थान, सशक्तिकरण और उनके लिए कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रयास करेंगे।

बाद में मुख्यमंत्री ने भी उन्हें मिठाई और उपहार के साथ एक संदेश भेजा। उन्होंने लिखा, भाई और मुख्यमंत्री के रूप में मैं सभी कर्त्तव्य निभाने के लिए सदैव तत्पर रहुंगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “आपने मुझे राखी भेजकर जो आत्मीयता और सद्भावना प्रेषित की है, वह भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और भी मजबूत बनाएगी।’ मुख्यमंत्री ने लिखा, “आपकी राखी पाकर मुझे और मेरे परिवारजनों काे सुखद अनुभूति हुई है। मुझे विश्वास है कि आपका स्नेह और आशीर्वाद हम पर सदैव बना रहेगा।’ मुख्यमंत्री ने लिखा, “भाई के रूप में मैं अपना कर्त्तव्य निभाने के लिए सदैव तत्पर रहुंगा।’

सभी कर्त्तव्य निभाने सदैव मैं रहूंगा तत्पर : सीएम

राज्यपाल अनुसुईया उइके को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रक्षाबंधन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपने मुझे राखी भेजकर जो आत्मीयता और सद्भावना प्रेषित की है, वह भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और भी मजबूत बनाएगी। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आपकी राखी पाकर मुझे और मेरे परिवारजनों को सुखद अनुभूति हुई है। मुझे विश्वास है कि आपका स्नेह और आशीर्वाद हम पर सदैव बना रहेगा। भाई के रूप में मैं अपना कर्त्तव्य निभाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। मुख्यमंत्री बघेल ने राज्यपाल उइके को उपहार और मिष्ठान भेजकर उनके स्वस्थ, सुखी और यशस्वी जीवन की कामना की।

मुख्यमंत्री को पूर्व सांसद तथा राज्य महिला आयोग अध्यक्ष सहित अन्य बहनों ने बांधे रक्षासूत्र

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक सहित अन्य बहनों ने राखी बांधे। बहनों ने मुख्यमंत्री की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनके स्वस्थ, सुदीर्ध और सुखमय जीवन की मंगल कामना की। मुख्यमंत्री बघेल ने रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों के स्नेह के लिए उनका आभार जताया और उन्हें उपहार सामग्री भी भेंट की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष, अन्त्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम नीता लोधी, सीमा वर्मा, शारदा देवी वर्मा तथा किरण सिन्हा ने भी राखी बांधकर उनके सुदीर्ध और सुखमय जीवन की मंगल कामना की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ब्रह्मकुमारी बहनों ने बांधी राखी

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय में आज प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रायपुर की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्मकुमारी कमला दीदी के साथ आयी ब्रह्माकुमारी सविता दीदी एवं अन्य ब्रह्माकुमारी दीदीयों ने मुख्यमंत्री बघेल को राखी बांधी और उनके स्वस्थ, सुदीर्घ और खुशहाल जीवन के लिए मंगलकामनाएं की। मुख्यमंत्री बघेल ने इस स्नेह और सम्मान के लिए ब्रह्मकुमारी दीदीयों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी वनीषा दीदी, ब्रह्मकुमारी सिमरन दीदी, ब्रह्मकुमार हिरेंद्र नायक और ब्रह्मकुमार महेश भाई सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नशीली दवाओं के विक्रय करने वालों पर होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर ।  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए।...