रायपुर । रायपुर में शनिवार की देर रात गोली चली है। हालांकि ये अभी तक मालूम नहीं चल पाया है कि गोली किसने और क्यों चलायी है। घटना माइनिंग ऑफिस के पीछे स्थित बसंत विहार कॉलोनी की बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बसंत बिहार कालोनी गार्डन के बाजू में अज्ञात लोगों ने गोली चलायी है। हालांकि गोली लगने के बाद घायल युवक को भी लेकर आरोपी फरार हो गये हैं। गोली जिस जगह पर चली है, वहीं काफी खून दिख रहा है। चश्मदीदों के मुताबिक घायल हुआ शख्स को लेकर कार में आरोपी फरार हो गये हैं।
मौके पर राजेंद्र नगर पुलिस और 112 की टीम पहुंची है। घटना के बाद कॉलोनी वासियों में दहशत का माहौल है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू की। साथ ही पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश में जुट गई। कुछ देर बाद ही पुलिस ने इस मामले में आरोपी को हिरासत में लेते हुए पूरे मामले का पर्दाफाश किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र में बसंत बिहार कालोनी गार्डन के पास गोली जैसी आवाज़ आने की सूचना मिलि थी, पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, आस पास के लोगों से पूछताछ किया गया, घटनास्थल में मौजूद लोगों ने बताया कि एक कार आयी थी जिसके अंदर से गोली चलने जैसी आवाज़ आयी, फिर ड्रायवर सीट से एक लड़का नीचे उतरा जो घायल था फिर पीछे सीट में जाकर बैठ गया और कार चल गयी। कार नम्बर लेकर शहर में नाकेबंदी की गयी । तेलीबांधा ओवरब्रिज के पास कार लावारिस हालत में खड़ी मिलि । आसपास के हॉस्पिटल को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान मेकाहारा अस्पताल में घायल भूपेन्द्र ध्रुव का इलाज कराते उसके दो मित्र मिले। जिन्हें हिरासत में लेकर घटना के सम्बंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में घायल से स्वतः ऐक्सिडेंटल फ़ायर हुआ है।
बता दे की छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार एक के बाद एक बड़ी घटनाएं देखने को मिल रही है । चाकूबाजी, चोरी के बाद अब गोली चलने की भी खबर राजधानी रायपुर से आई है । एक तरफ आज ही जिले के वरिष्ठ पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने सभी थानों के थाना अधिकारियों के साथ CSP की बैठक लेकर क्राइम को रोकने सख्त निर्देश दिए थे । लेकिन, बैठक में सख्त निर्देश को 24 घंटे भी बीते नहीं थे और राजधानी में फिर एक बार गोली चलने से लोगों में दहशत का माहौल है ।