रायपुर । देश के 16 वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए सोमवार की सुबह विधानसभा में मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में स्थापित मतदान केंद्र में मतदान किया।
राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए छतीसगढ़ विधानसभा के मतदान केंद्र में जैसे ही वोट डालने का सिलसिला शुरू हुआ, सबसे पहले कुरुद के विधायक अजय चंद्राकर ने मतदान किया। इसके बाद सत्ता पक्ष की ओर से पहला मत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने डाला। इसके बाद विधायक नारायण चंदेल और लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए मतदान किया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष धर्म लाल कौशिक सहित अन्य विधायकों ने भी एक के बाद एक मतदान किया।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पूरे देश में एनडीए के लोगों के द्वारा समर्थन किया गया है, लेकिन जो दल एनडीए के साथ नहीं है उन्होंने भी समर्थन दिया है राष्ट्रपति रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। अंतरात्मा की आवाज से बहुत सारे लोग वोट दे रहे हैं। मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में भी इस प्रकार से वोट मिलेगा और उनके सहयोग से राष्ट्रपति बनेगी।
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि हम सब ने आज मतदान किया है पूरे देश में जिस प्रकार द्रोपदी मुर्मू जी के पक्ष में न केवल भारतीय जनता पार्टी एनडीए बल्कि उसके अतिरिक्त भी ऐसे राजनीतिक दल जो हमारे साथ नहीं जुड़े हुए थे उन्होंने भी समर्थन दिया और प्रचंड बहुमत के साथ द्रोपदी मुर्मू जी राष्ट्रपति बनेंगे और अच्छे वोट से वह जीतेंगे।
उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि हम जीत को लेकर आश्वस्त हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि यशवंत सिन्हा की जीत होगी।