जांजगीर । जिसका पूरे देश को इंतजार था आखिर आज वह शुभ घड़ी आ गई, लोगों की पूजा पाठ प्रार्थना और दुआओं ने काम किया और राहुल सकुशल बोरवेल से बाहर निकाला गया I राहुल 80 फीट के बोरवेल में फंसा था जिसे आज सकुशल बाहर निकाल लिया गया I राहुल को अब उपचार के लिए बिलासपुर के अपोलो अस्पताल के लिए रवाना किया गया है I
राहुल के साथ बोरवेल में था और सांप और मेंढक
इस बीच बताया जा रहा है कि बोरवेल में राहुल के साथ एक सांप और मेंढक भी था जो वहां इस ऑपरेशन में लगे लोगों के लिए चिंता का विषय था बावजूद इसके राहुल सकुशल बोरवेल से बाहर आ गया I
104 घंटे के बाद सकुशल निकाला गया राहुल
देश के सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन में राहुल साहू आखिरकार 104 घंटे बाद बोरवेल से बाहर आ गया है। जैसे ही रेस्क्यू टीम उस तक पहुंची, तब बाहर में भारतीय सेना और एनडीआरएफ जिंदाबार के नारे लगे ।
राहुल को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल के लिए किया गया रवाना
राहुल को तत्काल सेना के जवानों ने घेरकर एंबुलेंस तक पहुंचाया और उसे बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल के लिए रवाना किया। एंबुलेंस में पहले ही मेडिकल टीम तैनात थी, जो जरूरी चिकित्सा देते हुए हॉस्पिटल तक पहुंचेगी।
सीएम ने की राहुल के स्वास्थ्य लाभ की कामना, रेस्क्यू टीम को दी बधाई
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर राहुल के बाहर आने की जानकारी दी और उसके स्वास्थ्य के लिए कामना की। सीएम ने रेस्क्यू टीम को बधाई दी है I
राहुल को देखने मौके पर ही हजारों की भीड़
राहुल को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे थे। राहुल की पहली झलक मिलने के बाद इनकी संख्या बढ़ गई। इसे देखते हुए प्रशासन को यह अनाउंसमेंट करना पड़ा कि लोग गड्ढे से दूर रहें, जिससे गिरने का खतरा न रहे ।